OnePlus Nord 2T जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है और इसे भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी नॉर्ड 3 के बजाय OnePlus Nord 2T को लॉन्च कर रही है. ब्रांड इसे ग्लोबल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च कर चुका है.
रिपोर्ट्स की मानें ब्रांड अपनी नॉर्ड सीरीज को मामूली अपग्रेड के साथ अपडेट करना चाहता है. ऐसे में OnePlus Nord 2T परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. फोन की भारतीय बाजार में कीमत और लॉन्च डेट लीक हुई है.
OnePlus Nord 2 के मुकाबले इस फोन में ज्यादा कुछ नया नहीं होगा. डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं. नए मॉडल में यूजर्स को ज्यादा फास्ट चार्जिंग और नया प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
यूरोपीय बाजार में लॉन्च हुआ OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. फोन में 80W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
फिलहाल OnePlus 10R में 80W या 150W की चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. पुराने मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग दी है. हैंडसेट 4500mAh की बैटरी के साथ आता है.
OnePlus Nord 2T में 6.53-inch की स्क्रीन मिलेगी, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आएगा. यह एक AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया जाएगा.
फोन में स्टीरियो स्पीकर और अलर्ट सलाइडर मिलता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
लीक रिपोर्ट की मानें तो हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन में भारत में लॉन्च होगा. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये होगी. वहीं फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.
इसकी कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. टिप्स्टर की मानें तो हैंडसेट पर 4000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. फोन की सेल 3 जुलाई से 5 जुलाई के बीच हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इस बारे में कोई डिटेल नहीं दी है.