OnePlus ने एक ऑफिशियल टीजर जारी किया है. इस टीजर को वनप्लस के नेक्स्ट नोर्ड सीरीज के स्मार्टफोन के लिए शेयर किया है. बताते चलें कि कंपनी पहले ही Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च कर चुकी है. अब कंपनी OnePlus Nord CE 3 5G को लॉन्च करने जा रही है. इस मोबाइल को लेकर अब तक कई लीक्स रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं.
वनप्लस कम्यूनिटी पेज पर टीजर सामने आया है, जिसमें हैंडसेट का नाम तो मेंशन नहीं किया है. हालांकि इसमें नेक्स्ट नोर्ड मेंशन किया है और एक 'द लैब' कैंपेन भी आयोजित किया जाएगा. दरअसल, हाल ही में OnePlus Nord CE 3 5G को लेकर कई लीक्स रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं.
OnePlus Nord CE 3 5G की लॉन्च डेट का अभी ऐलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा और यह OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. वनप्लस का यह अपकमिंग फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, जो 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज में दस्तक देगा. यूरोपीय बाजार में इन्हें 8GB और 16GB रैम में लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Nord 3 की भारत में एक्सपेक्टेड प्राइस का पता चला है. माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord 3 के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 35 हजार रुपये और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को करीब 40,000 रुपये में पेश किया जा सकता है. हालांकि अभी इसको कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है.
वनप्लस के इस फोन के स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V जैसे हो सकते हैं. भारत में आने वाले इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जबकि अन्य सेंसर चीनी वेरिएंट से अलग हो सकते हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.