scorecardresearch
 

OnePlus Nord Buds 3 Review: प्रीमियम फील, फीचर और परफॉर्मेंस का कॉम्बो पैक

OnePlus Nord Buds 3 Review: वनप्लस ने हाल में अपने नए TWS को लॉन्च किया है, जो कम बजट में आते हैं. अगर आपका बजट दो हजार रुपये के आसपास है, तो ये आपकी विश लिस्ट में शामिल हो सकता है. हालांकि, सवाल ये है कि क्या इसे सिर्फ कार्ट में रखा जा सकता है या फिर आपको खरीदना भी चाहिए. इस रिव्यू में हम इसी बात पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
OnePlus Nord Buds 3 दो कलर ऑप्शन में आता है.
OnePlus Nord Buds 3 दो कलर ऑप्शन में आता है.

OnePlus Nord Buds 3 को हाल में कंपनी ने लॉन्च किया है. ये ब्रांड के Nord Buds 2 का सक्सेसर है. ये OnePlus का लेटेस्ट TWS है, जो 3 हजार रुपये से कम बजट में आता है. इसमें 32db का ANC, 12.44mm के ड्राइवर और बड़ी बैटरी दी गई है. वनप्लस का ये डिवाइस देखने में ठीक-ठाक लगता है और कम बजट में आता है.

Advertisement

ऐसे में सवाल है कि क्या आपको 2299 रुपये के इन बड्स को खरीदना चाहिए? पिछले कुछ दिनों से हम इन बड्स को इस्तेमाल कर रहे हैं और अपना एक्सपीरियंस आपसे शेयर कर सकते हैं.

बॉक्स में क्या कुछ मिलेगा? 

OnePlus Nord Buds 3 के बॉक्स में आपको कुछ स्टिकर्स, OnePlus Nord Buds 3, चार्जिंग के लिए टाइप-सी केबल, सिलिकॉन इयरटिप्स, सेफ्टी और वारंटी कार्ड मिलेगा. हमारे पास इसका हारमोनिक ग्रे कलर वेरिएंट है. आप इसे मेलोडिक वाइट में भी खरीद सकते हैं. 

OnePlus Nord Buds 3

डिजाइन कैसा है? 

OnePlus Nord Buds 3 ओवल शेप के केस में आता है. कंपनी ने बड्स के डिजाइन को थोड़ा अलग किया है, जो देखने में अच्छा लगता है. आप इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जैसा हमने पहले ही बताया है. इसमें आपको टाइम-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है. 

Advertisement
OnePlus Nord Buds 3

डिवाइस पेयरिंग बटन के साथ आता है, जो इस बजट में कम देखने को मिलता है. पिछले वर्जन के मुकाबले ये देखने में ज्यादा प्रीमियम लगता है और बिल्ट क्वालिटी भी अच्छी है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में हमें OnePlus Nord Buds 3 काफी पसंद आया है. 

पेयरिंग और कनेक्टिविटी 

पेयरिंग के लिए आपको इसमें अगल से एक बटन दिया गया है. अगर आप एक वनप्लस यूजर हैं. यानी आपके पास OnePlus का स्मार्टफोन है, तो आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. ये तेजी से कनेक्ट हो जाता है. वहीं दूसरे डिवाइसेस के साथ कनेक्ट करने के लिए आपको पेयरिंग मोड ऑन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: Redmi Watch 5 Active Review: कम बजट में भरोसेमंद साथी, कई दिनों तक चलती है बैटरी

इसके लिए आपको बड्स के केस को ओपन करके पेयरिंग बटन लॉन्ग प्रेस करना होगा. ये डिवाइस Bluetooth 5.4 के साथ आता है. इसमें डुअल कनेक्टिविटी का फीचर भी मिलता है, जिसे आपको ऑन करना होगा. इसके अलावा आपको कई सारे कंट्रोल भी दिए गए हैं. 

OnePlus Nord Buds 3

आप सिंगल टैप के जरिए प्ले और पॉज कर सकते हैं. वहीं नेक्स्ट ट्रैक या कॉल आनसर के लिए आपको डबल टैप करना होगा. ANC के लिए आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा, जबकि वॉल्यूम कंट्रोल के लिए प्रेस करके होल्ड करना होगा. इस तरह से आप इन बड्स को कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

परफॉर्मेंस कैसी लगी? 

OnePlus Nord Buds 3 में 12.44mm का टाइटनाइज्ड डायनैमिक ड्राइवर दिया गया है, जो OnePlus Nord Buds 3 Pro में मिलता है. इन बड्स में आपको तेज और शार्प म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. आप बेहतर बेस के लिए BassWave ऑन कर सकते हैं. इसके अलावा 3D ऑडियो का फीचर भी आपको मिलता है. 

इन बड्स में ऑडियो एक्सपीरियंस अच्छा मिलता है. हालांकि, ANC बहुत अच्छा नहीं है. इसे ऑन करने बाद आपके आसपास का शोर जरूर कम हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह से ब्लॉक नहीं होगा. हालांकि, पिछले वर्जन के मुकाबले इसमें बेहतर ANC दिया गया है. 

OnePlus Nord Buds 3

इन इयरफोन्स में 58mAh की बैटरी दी गई है, जिन्हें आप घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं है. ANC के साथ बैटरी लाइफ थोड़ी कम हो जाती है. हालांकि, आप सिंगल चार्ज में इन्हें 6 से 7 घंटे आराम से यूज कर सकेंगे. 

केस में 440mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि केस के साथ आपको 40 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ मिलेगी, जो काफी हद तक सही भी है. अगर आप एक वनप्लस यूजर नहीं है, तो इसे बेहतर मैनेज करने के लिए आपको HeyMelody ऐप डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement
OnePlus Nord Buds 3

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Review: मेटल स्मार्टफोन की वापसी, बेहतरीन ऑलराउंडर

बॉटम लाइन 

अब रही बात फैसले कि तो इसकी कीमत 2299 रुपये है. इस पर 200 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. यानी आप इसे दो हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. इस बजट में OnePlus Nord Buds 3 एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी मिलेगी. 

बैटरी लाइफ भी अच्छी है. कॉल और कनेक्टिविटी में हमें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई है. हां, ANC बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन आपको इसके बजट का भी ध्यान रखना होगा. कुल मिलाकर अगर आप कम बजट में प्रीमियम लुक और फील वाले इयरबड्स चाहते हैं, तो इन्हें खरीद सकते हैं. 

आज तक रेटिंग- 9/10

Live TV

Advertisement
Advertisement