scorecardresearch
 

OnePlus: 17 फरवरी को कंपनी लॉन्च करेगी सस्ता Smart TV और Nord CE 2 5G

OnePlus 17 फरवरी को लॉन्च इवेंट आयोजित कर रहा है. इस वर्चुअल लॉन्च इवेंट में कंपनी OnePlus Nord CE 2 5G सहित OnePlus Y Series के तहत सस्ते स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
OnePlus Nord CE 2 (Concept - Letsgo digital)
OnePlus Nord CE 2 (Concept - Letsgo digital)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord CE 2 5G भारत में 17 फरवरी को होगा लॉन्च
  • Nord CE 2 के साथ कंपनी सस्ते स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करेगी.

स्मार्टफोन मेकर OnePlus बड़े लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है. हां, फिलहाल OnePlus 10 Pro नहीं लॉन्च हो रहा है. लेकिन इससे पहले कंनपी 17 फरवरी को OnePlus Nord CE 2 5G लॉन्च करेगी.

Advertisement

OnePlus Nord 2 5G के अलावा इस दौरान कंपनी भारत में अपने Smart TV पोर्टफोलियो को भी बढ़ाएगी. कंपनी ने ऐलान किया है कि OnePlus Y1S और OnePlus Y1S Edge Smart TV लॉन्च किया जाएगा. 

गौरतलब है कि भारत में OnePlus प्रीमियम सेग्मेंट के अलावा अफोर्डेबल सेग्मेंट में भी स्मार्ट टीवी बेचता है. कंपनी इसी सेग्मेंट अब दूसरे स्मार्ट टीवी लॉन्च कर रही है. मौजूदा समय में OnePlus Y Series का बेस मॉडल स्मार्ट टीवी भारत में 16,499 रुपये का मिलता है.

इसी सेग्मेंट में अब नए स्मार्ट टीवी की एंट्री होने वाली है. कंपनी ने कहा है कि नए स्मार्ट टीवी हर स्क्रीन साइज में अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च किए जाएंगे. इससे लोगों को ऐक्सेसिबल कनेक्टेड इकोसिस्टम मिल पाएगा. 

कनेक्टिविटी को लेकर OnePlus के Y Sereis स्मार्ट टीवी में खास तौर पर ख्याल रखा जाएगा. वन प्लस वॉच के साथ भी इनकी कनेक्टिविटी को आसान बनाया गया है. 

Advertisement

कंपनी के मुताबकि OnePlus TV1S और OnePus Y1S Edge को OnePlus Buds के साथ भी पेयर कर सकेंगे. इन्हें कनेक्ट करना बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह होगा. चार्जिंग केस ओपन करते ही टीवी में कनेक्शन रिक्वेस्ट आएगा.

भारतीय स्मार्ट टीवी मार्केट अब भी ग्रो कर रहा है. बजट सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाने के साथ ही कंपनी ओवरऑल स्मार्ट टीवी मार्केट पर भी फोकस कर रही है. क्योंकि राइवल कंपनियां जैसे शाओमी भारत में स्मार्ट टीवी को लेकर कुछ सालों से काफी ऐक्टिव है. 

OnePlus Nord CE 2 5G की बात करें तो ये भी फीचर पैक्ड स्मार्टफोन रहने वाला है. ये मिड रेंज सेग्मेंट का फोन होगा. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी पुराने Nord सीरीज का प्रोडक्शन बंद कर देगी. हालांकि स्टॉक रहने तक पुराने Nord सीरीज भी खरीदे जा सकेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement