वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सस्ता 5G स्मार्टफोन है. OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में कंपनी ने Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने Nord Buds 2 ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. Nord CE 3 Lite 5G इस साल लॉन्च हुआ कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
ब्रांड ने इस डिवाइस को पिछले साल लॉन्च हुए Nord CE 2 Lite 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. इसमें बड़ी स्क्रीन, दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बजट की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite को कंपनी ने 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो इसकी कीमत 21,999 रुपये है. हैंडसेट दो कलर ऑप्शन- Pastel Lime और Chromatic Gray में उपलब्ध है.
मोबाइल बेचते वक्त इन चीज़ों का रखें खास ख्याल, नहीं तो...
इसकी सेल 11 अप्रैल से ऐमेजॉन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी. हैंडसेट पर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड होल्डर्स को मिलेगा. वहीं OnePlus Nord Buds 2 की कीमत 2,999 रुपये है. इसे भी आप ऐमेजॉन और वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे.
फीचर्स की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 6.72-inch का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा. ये स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल कटआउट, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 695 दिया गया है, जो 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है.
स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करेगा. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
नॉर्ड बड्स 2 की बात करें तो इसें 12.4mm का ड्राइवर दिया गया है, जो बैस क्वालिटी को बेहतर बनाएगा. इसमें एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन दिया गया है, जो 25db तक काम करता है. इसमें डुअल कोर प्रोसेसर मिलता है. बड्स में डुअल माइक सिस्टम मौजूद है. ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसे 10 मिनट चार्ज करके आप 5 घंटे तक यूज कर सकते हैं.