OnePlus Nord सीरीज़ के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफोन्स की डीटेल्स हाल ही में लीक हुई थीं. अब क़ीमत लीक हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी जल्द ही OnePlus Nord N100 लॉन्च करने की तैयारी में है. ये कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन होगा. इसके अलावा OnePlus Nord N10 5G भी लॉन्च किया जाएगा.
91mobile की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ OnePlus Nord N100 को 199 यूरो (लगभग 17,400 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा. ये क़ीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए होगी.
हालाँकि कंपनी ने अभी तक न ही इन स्मार्टफोन्स का टीज़र जारी किया है. लेकिन एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे क्लियर हो चुका है. बताया जा रहा है कि OnePlus Nord N100 की बिक्री 10 नवंबर से शुरू हो सकती है.
OnePlus ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया था जिससे ये साफ़ है कि कंपनी दो नए Nord स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है.
दरअसल OnePlus के ग्लोबल ट्विटर हैंडल से NNNNN and NNNN लिख कर ट्वीट किया गया है. ऊपर की लाइन में N को 10 बार लिखा गया है जबकि इसके नीचे N को 100 बार लिखा गया है.
यानी OnePlus Nord N10 और OnePlus Nord N100 दो डिवाइस लॉन्च किए जाएँगे. इनमें से एक 5G होगा, जबकि दूसरा स्टैंडर्ड 4G LTE सपोर्ट करेगा.
ग़ौरतलब है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में कम से कम 90Hz रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जाएगी. हाल ही में इनके स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो चुके हैं.
OnePlus Nord N100 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 6.62 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है. ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 640 प्रोसेसर पर चलेगा.
दोनों ही स्मार्टफोन्स को Android 11 बेस्ड Oxygen OS के साथ लॉन्च किया जाएगा.