OnePlus Nord N30 SE को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन भारत में नहीं बल्कि UAE में लॉन्च हुआ है. इस फोन को ब्रांड ने OnePlus Nord N20 SE के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है. पिछले वर्जन के मुकाबले N30 SE में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं.
ये डिवाइस MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.
कंपनी ने इस हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. डिवाइस 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 599 AED (लगभग 13,600 रुपये) है. ये फोन UAE में noon.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- OnePlus ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला 5G फोन, मिलती है 5500mAh की बैटरी, जानिए कीमत
ये मॉडल वनप्लस की ग्लोबल वेबसाइट पर भी लिस्ट है. कंपनी ने इसे Satin Black और Cyan Sparkle दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. भारत में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है.
OnePlus Nord N30 SE में 6.72-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. ये फोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करता है.
ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए CERT की तरफ से 'क्रिटिकल वॉर्निंग', तुरंत कर लें ये बदलाव
स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा कंपनी 2MP का डेप्थ सेंसर भी ऑफर करती है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन 5G, GPS, NFC, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-सी कनेक्टिविटी के साथ आता है.