scorecardresearch
 

OnePlus लाया खास ऑफर, फ्री में बदलेगी इन फोन्स की स्क्रीन, नहीं लगेगा कोई चार्ज

OnePlus Free Screen Replacement: अगर आप एक वनप्लस फोन यूजर हैं, तो कंपनी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. ब्रांड कई मॉडल्स के डिस्प्ले को फ्री में रिप्लेस कर रही है. इसके साथ ही कंपनी फ्री क्लीनिंग और मेंटेनेंस सर्विस भी ऑफर कर रही है. हालांकि, ये ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है. इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.

Advertisement
X
OnePlus फ्री में रिप्लेस कर रहा कई फोन की स्क्रीन
OnePlus फ्री में रिप्लेस कर रहा कई फोन की स्क्रीन

OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खास ऑफर जारी किया है. इस ऑफर के तहत ग्रीन लाइन दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है. भारत में वनप्लस के फोन्स के साथ ग्रीन लाइन की दिक्कत काफी ज्यादा देखने को मिली है. 

Advertisement

ये समस्या OnePlus 8T, OnePlus 8 Pro, OnePlus 9 और OnePlus 9R स्मार्टफोन में देखने को मिली है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए कंपनी प्रभावित हुए फोन्स के डिस्प्ले पर लाइफटाइम वारंटी ऑफर कर रही है. अब कंपनी नया ऑफर लेकर आई है. 

OnePlus का फ्री स्क्रीन अपग्रेड 

वनप्लस रेड केबल क्लब रॉयल्टी प्रोग्राम पर इस नए ऑफर को स्पॉट किया गया है. इस ऑफर के तहत OnePlus 8T, OnePlus 8 Pro, OnePlus 9 और OnePlus 9R स्मार्टफोन यूजर्स फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट क्लेम कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें फ्री क्लीनिंग और मेंटेनेंस सर्विस भी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: कैसी है नई OnePlus Watch 2R? जानिए फीचर्स और फायदे Full Review

हालांकि, इसके लिए कंपनी ने एक शर्त भी रखी है. फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए आपका फोन डैमेज नहीं होना चाहिए. साथ ही इसे किसी थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर पर खुला नहीं होना चाहिए. अगर आपका फोन ये शर्तें पूरी करता है, तो आप फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

नई डिस्प्ले है पहले से बेहतर

रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस प्रोग्राम के तहत एडवांस डिस्प्ले पैनल ऑफर कर रही है. नई स्क्रीन बेहतर परफॉर्मेंस, वाइब्रेंट कलर और ज्यादा मजबूत होगी. इन डिस्प्ले को ज्यादा ह्यूमिडी और ज्यादा तापमान वाली जगहों पर काम करने के हिसाब से तैयार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: दूसरी बार सस्ता हुआ OnePlus Pad, 3500 रुपये की कटौती, ये है नई कीमत

ध्यान रहे कि फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लोगों को ग्रीन स्क्रीन की दिक्कत से बचाने के लिए शुरू किया गया है. ये दिक्कत पुराने AMOLED डिस्प्ले पर देखने को मिलती है. खासकर OnePlus के फोन्स में ये दिक्कत काफी ज्यादा नजर आती है. ये स्कीम उन फोन्स पर लागू नहीं होगी, जो पहले से टूटे हुए हैं. 

अगर आपका फोन पहले से डैमेज है या फिर आपने उसे किसी थर्ड पार्टी सर्विस सेंटर पर रिपेयर कराया है, तो आपको इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा. साथ ही ये स्कीम सिर्फ ऊपर दिए गए फोन्स के लिए ही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement