scorecardresearch
 

ना Samsung, ना Apple, अब ये चीनी ब्रांड ला रहा दुनिया का सबसे स्लिम फोन

OnePlus Open 2 दुनिया का सबसे पतला फोल्ड स्मार्टफोन हो सकता है, इसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. इससे पहले दुनिया के सबसे पतले फोन का खिताब Honor Magic V3 के पास है, जिसकी थिकनेस 9.2mm है. OnePlus के इस फोन की थिकनेस Type C USB से थोड़ी से ज्यादा होगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OnePlus Open (ये फोटो सांकेतिक है)
OnePlus Open (ये फोटो सांकेतिक है)

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus नेक्स्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम OnePlus Open 2 होगा. इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि यह अब तक का सबसे स्लिम फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. मौजूदा समय में सबसे सबसे पतले स्मार्टफोन का खिताब  Honor Magic V3 के पास है, जिसकी थिकनेस अनफोल्ड के बाद सिर्फ 9.2mm है. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में लीक्स का हवाला देते हुए खुलासा किया है कि अब OnePlus सबसे पतला फोल्डेबल हैंडसेट ला रहा है. हालांकि अभी थिकनेस के बारे में डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन इसकी थिकनेस USB C Type से थोड़ी सी ज्यादा हो सकती है.

BBK Electronics के ब्रांड का ऐलान

BBK Electronics के ब्रांड OPPO ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह न्यू फोल्डेबल स्मार्टफोन ला रहा है, जिसका नाम OPPO find N5 होगा और यह चीन के अंदर फरवरी में लॉन्च होगा. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि OPPO find N5 को ग्लोबल मार्केट में रिब्रांडेड करके OnePlus Open 2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13 Review: बेहतरीन डिजाइन, टॉप नॉच परफॉर्मेंस, कैसा है कैमरा?

थिकनेस USB C Port से थोड़ी ज्यादा होगी 

Upcoming Phone एक फ्लैगशिप हैंडसेट होगा और इसकी थिकनेस USB C Port से थोड़ी सी ज्यादा होगी. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन की कैटेगरी में आने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है. ओप्पो के प्रोडक्ट मैनेजर Zhou Yibao ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक इमेज शेयर की है, जिसमें दिखाया है कि अनफोल्ड होने के बाद यह हैंडसेट दो सिक्कों के बराबर हो सकते हैं. 

Advertisement

स्मार्टफोन को मिलेगी IPX9 रेटिंग 

OnePlus Open 2, Find N5 का रिब्रांडेड वर्जन होगा. यह फोन IPX9 वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा, जिसकी मदद से यह स्मार्टफोन पानी के तेज प्रेशर की मार झेलने के बाद भी खराब नहीं होगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus का धमाकेदार ऑफर, खराब होने पर मिलेगा नया फोन

2 साल पहले आया था OnePlus Open

OnePlus Open भारत में अक्तूबर 2023 में लॉन्च हुआ था, जो भारत में कंपनी का पहला फोल्ड फोन था. इसके बाद कंपनी ने 2024 के अगस्त महीने में OnePlus Open Apex Edition को भी लॉन्च किया था. यह हैंडसेट  245ग्राम वजन का था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement