scorecardresearch
 

OnePlus Open: कंपनी के फोल्डिंग फोन की पहली तस्वीर आई सामने, अनुष्का शर्मा के हाथ में आया नजर

OnePlus Open Foldable Phone: वनप्लस जल्द ही अपना लेटेस्ट फोन लॉन्च करने वाला है, जो एक फोल्डेबल होगा. कंपनी इस फोन को अगले महीने लॉन्च कर सकती है. वनप्लस के लेटेस्ट फोन को बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के हाथों में स्पॉट किया गया है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
OnePlus Open की फोटोज आई सामने  (फोटो- Viral Bhayani)
OnePlus Open की फोटोज आई सामने (फोटो- Viral Bhayani)

OnePlus अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को लॉन्च से पहले स्पॉट किया गया है. ये स्मार्टफोन बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा यूज करते हुए दिखी हैं. अनुष्का का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ में एक स्पेशल फोन दिख रहा है. ये फोन अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो ये अपकमिंग फोन OnePlus Open हो सकता है, जो ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन होगा. इस हैंडसेट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स अब तक सामने आ रही थी, लेकिन इस बार इसका इन-हैंड वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वनप्लस की डिजाइन लैंगवेज वाला ये स्मार्टफोन साफ दिख रहा है. 

पहली बार आया नजर

कई लोगों को ये वनप्लस के किसी दूसरे फोन जैसा ही लग सकता है, लेकिन अनुष्का शर्मा इस फोन को यूज करने के लिए ओपन करते हुए दिखती हैं. इससे ये साफ हो जाता है कि ये एक फोल्डिंग फोन है.

कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि उनके फोल्डिंग फोन का नाम OnePlus Open होगा. ये स्मार्टफोन इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होने वाला था. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

हालांकि, ये फोन साइज में बड़ा लगता है. पिछली रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ये Oppo Find N2 या Pixel Fold जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि, वीडियो में इसके साइज को कन्फर्म कर पाना थोड़ा मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- iPhone से भी आगे निकला OnePlus, लाया गजब की टेक्नोलॉजी, क्या है Rain Water Touch फीचर?

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स?

OnePlus Open में हमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इसमें 7.8-inch का 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें ट्रिलप रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. 

ये भी पढ़ें- OnePlus ने जारी की लिस्ट, इन फोन्स पर मिलेगा Android 14 Beta Update

फोन OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा 48MP का वाइड एंगल लेंस और 32MP का पेरीस्कोपिक लेंस मिलता है. इसके अलावा फोन में 3x Zoom का फीचर भी मिलता है. फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement