scorecardresearch
 

OnePlus Open के लॉन्च से पहले सामने आई कीमत, एक दो नहीं लगे होंगे 5 कैमरे, जानिए फीचर्स

OnePlus Open Price: वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. पिछले कुछ वक्त से ये फोन टेक कम्युनिटीज में खूब चर्चा बंटोर रहा है. ऐसे में लीक रिपोर्ट्स आना भी लाजमी है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक तमाम डिटेल्स लीक हुई हैं. आइए जानते हैं कंपनी इस हैंडसेट को कितने में लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
OnePlus Open की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने
OnePlus Open की कीमत लॉन्च से पहले आई सामने

OnePlus Open भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला है. ये कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है, जिसे कंपनी 19 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां आने लगी हैं. इसके स्पेसिफिकेशन्स से लेकर प्राइस तक की डिटेल्स टिप्स्टर्स शेयर कर रहे हैं. इसके हार्डवेयर के बारे में पहले से ही काफी ज्यादा जानकारियां मौजूद हैं. 

Advertisement

ये स्मार्टफोन एक प्रीमियम डिवाइस होगा, जिसमें आपको तमाम फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. फोन में डुअल स्क्रीन मिलेगी. दोनों ही स्क्रीन AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली हो सकती है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में अब तक क्या-क्या सामने आया है. 

कितनी होगी कीमत? 

वैसे तो OnePlus Open की कीमत का खुलासा भी 19 अक्टूबर को ही होगा, लेकिन कुछ टिप्स्टर ने इसकी कीमत शेयर की है. टिप्स्टर अभिषेक यादव की मानें तो ये स्मार्टफोन भारत में 1,39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है. टिप्स्टर का कहना है कि इसकी पहली सेल 27 अक्टूबर 2023 को होगी. 

ये भी पढ़ें- OnePlus Open की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन आएगा ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन, जबरदस्त होगा कैमरा

हालांकि, आप इस फोन को अभी ही प्रीरिजर्व कर सकते हैं. कंपनी 5000 रुपये का OnePlus Open पास दे रही है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस हैंडसेट को सेल में दूसरों से पहले खरीद सकते हैं. इस पास को खरीदने वाले कुछ यूजर्स मुंबई के लॉन्च इवेंट में भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आपको दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. 

Advertisement

क्या होंगे फीचर्स? 

OnePlus Open में 7.8-inch का 2K रेज्योलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. वहीं आउटर डिस्प्ले 6.31-inch का है. आउट स्क्रीन भी AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली है. ये डिवाइस Android 13 के साथ लॉन्च हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए CERT की तरफ से 'क्रिटिकल वॉर्निंग', तुरंत कर लें ये बदलाव

इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. डिवाइस 16GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. 

ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 48MP के प्राइमरी लेंस, 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP periscope लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP और 20MP के सेल्फी कैमरा दे सकता है. एक कैमरा मेन स्क्रीन पर होगा, जबकि दूसरा कैमरा आउटर डिस्प्ले पर लगा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement