scorecardresearch
 

OnePlus का पहला फोल्ड फोन इस नाम से होगा लॉन्च, Samsung और Google को देगा टक्कर

OnePlus Fold Leak: वनप्लस जल्द ही अपना फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अगले महीने अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में अपने फोल्डिंग फोन को टीज किया था. अब इस फोन के नाम के बारे में जानकारी लीक हुई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होगा और कंपनी इसे किस नाम से लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
X
OnePlus ला रहा अपना फोल्डिंग फोन
OnePlus ला रहा अपना फोल्डिंग फोन

वनप्लस ने फरवरी में ऐलान किया था कि कंपनी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री करेगी. कंपनी ने साल की तीसरी तिमाही में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने का ऐलान किया था. साल 2023 की तीसरी तिमाही शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही OnePlus के फोल्डिंग फोन को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है.

Advertisement

कंपनी ने अभी तक अपने स्मार्टफोन लाइन-अप के नाम का ऐलान नहीं किया है. मगर, OnePlus से जुड़ी लीक के बारे में जानकारी देने वाले Max Jambor ने अपकमिंग वनप्लस फोल्ड फोन के बारे में कुछ बताया है. मैक्स की मानें तो कंपनी के पहले फोल्डिंग स्मार्टफोन का नाम OnePlus Open होगा. 

क्या है टिप्स्टर का कहना?

Max Jambor ने बताया कि कंपनी ने इस साल मई में OnePlus Open ट्रेडमार्क को पेटेंट किया था. इतना ही उनका कहा है कि कंपनी प्राइम, विंग, एज और पीक जैसे दूसरे नाम भी रजिस्टर किए हैं. हालांकि, कंपनी ने Open नाम से ही अपने फोन्स को लॉन्च करने का फैसला किया है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

रिपोर्ट्स की मानें तो वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में हमें Samsung Galaxy Z Fold औप Google Pixel Fold जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा.  इस स्मार्टफोन के लीक रेंडर्स पहले ही सामने आ चुके हैं. स्मार्टफोन में 7.8-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेज्योलूशन के साथ आ सकता है. 

Advertisement

इसमें 6.3-inch का कवर डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा फोन में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया जा सकता है. कंपनी इस फोन को Oxygen OS Fold के साथ लॉन्च कर सकती है.

हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का हो सकता है. इसके अलावा कंपनी इसमें एक टेलीफोटो लेंस भी दे सकती है. फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन का कैमरा Hasselblad ब्रांडिंग के साथ आ सकता है. इसमें 4800mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग भी मिल सकती है. हालांकि, कोई भी फीचर अभी कन्फर्म नहीं है.

Advertisement
Advertisement