OnePlus भारत में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम OnePlus Pad Go होगा. इसकी लॉन्च डेट को कंपनी ने कंफर्म कर दी है. यह टैबलेट भारत में 6 अक्टूबर को लॉन्च होगा. इस पैड को लेकर अब तक कई लीक्स डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए इस टैबलेट के बारे में जानते हैं.
OnePlus Pad Go की बिक्री OnePlus India वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और Amazon इंडिया पर 6 अक्टूबर से शुरू होगी. बताते चलें कि इससे पहले भारत में OnePlus Pad लॉन्च हो चुका है.इसमें आकर्षक Ergonomic Design का यूज़ किया है. अपकमिंग टैबलेट में भी कंपनी इस डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
वनप्लस के अपकमिंग टैबलेट में कर्व्ड एज डिजाइन का इस्तेमाल किया है. इसमें ग्रीन टोन डिजाइन मिलेगा. साथ ही इसके सेंटर में कैमरा दिया जा सकता है, जैसा OnePlus Pad में देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 Plus हुआ कई हजार रुपये सस्ता, अब इतने में मिल रहा
वनप्लस के अपकमिंग डिवाइस में Twin Mint कलर ऑप्शन भी मिलेगा. इसमें भी ब्राइट मैटे मेटेल का इस्तेमाल किया है, जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है. हालांकि अभी तक OnePlus Pad Go के प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की जानकारी शेयर नहीं की है.
OnePlus COO और प्रेसिडेंट Kinder Liu अपने एक इंटरव्यू में कंफर्म कर चुके हैं कि वनप्लस पैड गो में 2.4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा. इस टैबलेट में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो आंखों के यूज़फुल होगा. इसमें Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः iOS 17 Update: बदल जाएगा iPhone यूज़ करने का तरीका, मिलेंगे ये खास फीचर
अपकमिंग OnePlus Pad Go में Android 13 बेस्ड OxygenOS 13 मिलेगा. इसके लिए OxygenOS 14 का अपडेट भी जारी किया जाएगा. इस डिवाइस में कॉन्टैंट सिंक फीचर, नोटिफिकेशन शेयरिंग और स्क्रीन मिरररिंग जैसे फीचर्स इस्तेमाल करने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ेंः iPhone 14 की कीमत में भारी कटौती, इतने हज़ार कम में ही ख़रीद सकते हैं
OnePlus Pad भारत में उपलब्ध है. इसमें 11.61-inch LCD स्क्रीन दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल में है. इसमें 500 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. यह टैबलेट Dimensity 9000 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस टैबलेट में बैक पैनल पर 13MP का कैमरा है और फ्रंट पर 8MP का कैमरा है. इसमें 9,510mAh की बैटरी भी दी है.