OnePlus ने आखिरकार अपना अफोर्डेबल टैबलेट लॉन्च कर दिया है. ये ब्रांड का दूसरा टैबलेट है. कंपनी ने OnePlus Pad Go को भारत में लॉन्च LTE और Wi-Fi दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया है. ब्रांड का पहला फोन OnePlus Pad है, जिसे कंपनी ने फरवरी में लॉन्च किया था. OnePlus Pad Go को कंपनी ने 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है.
इसमें 11.35-inch की बड़ी स्क्रीन मिलती है. डिवाइस ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत और दूसरे फीचर्स.
इस डिवाइस को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. ये कीमत Wi-Fi वेरिएंट की है. वहीं इसका LTE वेरिएंट 21,999 रुपये में आएगा. इसमें भी आपको 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है.
ये भी पढ़ें- OnePlus 11R 5G का Solar Red एडिशन लॉन्च, मिलेगा 18GB RAM और 512GB स्टोरेज, जानिए कीमत
टैबलेट का प्री-ऑर्डर 12 अक्टूबर को शुरू होगा, जबकि सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी. इस टैबलेट को आप Flipkart, Amazon, OnePlus.in और दूसरे प्रमुख रिटेल्स से खरीद सकेंगे. इस पर दो हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा. ये टैबलेट ट्विन मिंट कलर में लॉन्च हुई है. इसके साथ आपको Foilo कवर फ्री मिलेगा.
OnePlus Pad Go में 11.35-inch का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. टैबलेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13.2 पर काम करता है.
ये भी पढ़ें- Flipkart से खरीदा OnePlus का फोन, मिला पुराना और खराब, वारंटी भी नहीं मिली
इसमें फेस-अनलॉक, क्वाड स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं. आप इसे दो वेरिएंट LTE और Wi-Fi में खरीद सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 8000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 8MP का सिंगल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.