scorecardresearch
 

दूसरी बार सस्ता हुआ OnePlus Pad, 3500 रुपये की कटौती, ये है नई कीमत

OnePlus Pad एक प्रीमियम कैटेगरी का टैबलेट है और कंपनी ने अब इसका अपग्रेड वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम OnePlus Pad 2 है. कंपनी ने OnePlus Pad की कीमत में दूसरी बार प्राइस में कटौती की है. आज आपको OnePlus Pad की नई कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OnePlus pad
OnePlus pad

OnePlus ने हाल ही में अपना टैबलेट OnePlus Pad 2 को लॉन्च किया था. करीब एक सप्ताह के बाद कंपनी ने अपने OnePlus Pad की कीमत में भारी कटौती कर दी है, जिसे बीते साल लॉन्च किया था. यह टैबलेट दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की है. 

Advertisement

OnePlus Pad के दोनों वेरिएंट में 3,500 रुपये की कटौती की है. इससे पहले इस साल फरवरी में भी OnePlus Pad की कीमत में 1500 रुपये की कटौती की जा चुकी है. ऐसे में यह टोटल प्राइस कट 5 हजार रुपये का है. 

OnePlus Pad की क्या है नई कीमत 

OnePlus Pad को जब भारत में लॉन्च किया था, तो 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये थी. पहली बार प्राइस ड्रॉप के बाद 8GB रैम की कीमत 36,499 रुपये है और 12GB Ram वेरिएंट की कीमत 38,499 रुपये हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 5G पर 12 हजार रुपये का डिस्काउंट, Amazon Sale में मिलेगा ऑफर

अब लेटेस्ट प्राइस कट यानी 3,500 रुपये कम होने के बाद 8GB Ram वेरिएंट की नई कीमत 32999 रुपये और 12GB Ram वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये हो गई है. यह टैबलेट Halo Green Colour ऑप्शन में आता है. 

Advertisement

OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन 

OnePlus Pad में स्लीक और कर्व्ड फ्रेम का इस्तेमाल किया है. यह एक लाइटवेट प्रोडक्ट है. इसके असेसरीज को भी पेश किया था, जो OnePlus Stylo और OnePlus Magnetic Keyboard Folio Case है. 

OnePlus Pad  में 11.6 Inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 2800X2000 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिलता है. इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें Dolby Vision टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus Pad 2 लॉन्च, 9510mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट, यहां जानें कीमत

OnePlus Pad का प्रोसेसर 

OnePlus Pad में octa-core MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट काइस्तेमाल किया है, जो 8GB/12GB RAM मिलती है. इसमें 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. यह OnePlus Pad Android 13 बेस्ड OnePlus के कस्टमाइज OxygenOS 13.1 पर काम करता है. 

OnePlus Pad का कैमरा सेटअप 

OnePlus Pad में फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए 13MP का रियर कैमरा दिया है. 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए क्वाड स्पीकर सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसमें 9510mAh की बैटरी के साथ 67W SuperVOOC का फास्ट चार्जर मिलता है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement