scorecardresearch
 

OnePlus Power Bank लॉन्च, दो फोन एक साथ होंगे फास्ट चार्ज, जानें कीमत-फीचर्स

OnePlus Power Launch: वन प्लस का ये पावर बैंक 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. इससे एक साथ दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement
X
OnePlus Power Bank
OnePlus Power Bank
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus ने भारत में नया Power Bank लॉन्च किया है.
  • OnePlus के इस पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000mAh की है.
  • ये फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और एक साथ दो फ़ोन चार्ज कर सकते हैं

चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने भारत में एक नया पावर बैंक लॉन्च किया है. दरअसल इसे कंपनी ने OnePlus 8T इवेंट के दौरान ही लॉन्च किया था.

Advertisement

OnePlus का ये पावर बैंक 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. ख़ास बात ये है कि इससे एक साथ दो स्मार्टफोन्स चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए इसमें डुअल यूएसबी पोर्ट दिया गया है.

OnePlus Power Bank में 10,000mAh की बैटरी है और कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 12 लेयर सर्किट प्रोटेक्शन दिया गया है.

OnePlus Power Bank की कीमत 1,299 रुपये है और इसे फिलहाल भारत में ही बेचा जाएगा. अर्ली ऐक्सेस के तहत इसे 15 अक्टूबर से OnePlus ऐप और वेबसाइट पर मिल रहा है.

आज से Amazon और Flipkart पर भी इसकी बिक्री शुरू है. इसे ग्रीन कलर वेरिएंट में बेचा जा रहा है.

इस पावर बैंक में दो अलग अलग मोड्स दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक़ इसमें दिए बटन को डबल क्लिक करके लो पावर ऐक्टिवेट कर सकते हैं. इससे इयरफोन्स और दूसरे ऐक्सेरीज को चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement

OnePlus Power Bank में लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है. इसकी बॉडी 3D कर्व्ड डिजाइन वाली है. इससे दो स्मार्टफोन्स एक साथ चार्ज कर सकेंगे.

इसके साथ आप माइक्रो यूएसबी या टाइप सी दोनों केबल लगा कर यूज कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने इसमें 2-1 चार्जिंग केबल दिया है.

 

Advertisement
Advertisement