scorecardresearch
 

OnePlus ने 4K UHD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया बजट स्मार्ट TV, बस इतनी है कीमत, जानें दूसरे फीचर्स

OnePlus TV 50-inch Y1S Pro Launch: OnePlus के नए TV को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी इस टीवी को खरीदने पर ऑफर भी दे रही है.

Advertisement
X
OnePlus TV 50-inch
OnePlus TV 50-inch
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन साइज 50-इंच की
  • टीवी में दिया गया है 4K UHD डिस्प्ले

OnePlus ने भारत में एक नया smart TV लॉन्च किया है. कंपनी ने OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro स्मार्ट टीवी को 4K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. इस टीवी का साइज 50-इंच का है. इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज में 43-इंच वैरिएंट को पेश किया था. 

Advertisement

इस नए टीवी में 4K UHD डिस्प्ले, Auto Low Latency Mode (ALLM), Gamma Engine with MEMC और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. आइए यहां OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं. 

OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro में अपग्रेडेड 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी क्लियरिटी और इंक्रेडिबल विजुअल डिटेल्स के साथ आता है. इसमें एक बिलियन से ज्यादा कलर और 10-बिट कलर डेप्थ फीचर का भी सपोर्ट दिया गया है. 

इसमें HDR10+, HDR10 के साथ HLG फॉर्मेट का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इस टीवी में MEMC टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया है. इसमें दो स्पीकर्स 24W आउटपुट सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. गेम खेलने के दौरान इस टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro की कीमत

OnePlus TV 50-इंच Y1S Pro की कीमत भारत में 32,999 रुपये रखी गई है. इसे Amazon, OnePlus इंडिया ऑनलाइन स्टोर स्टोर, OnePlus Experience Stores और मेजर ऑफलाइन पार्टनर के जरिए 7 जुलाई से उपलब्ध करवाया जाएगा. 

लॉन्च ऑफर के तौर पर एक्सिस बैंक कस्टमर्स को 3000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट इस टीवी को खरीदने पर दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को 9-महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मेजर बैंक ट्रांजैक्शन पर दिया जा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement