
OnePlus ने भारत में दो नए स्मार्ट टीवी - OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही स्मार्ट टीवी बजट सेग्मेंट के हैं. ये Smart TV 32 इंच और 43 इंच वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.
OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है, जबकि 43 इंच वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. OnePlus TV Y1S Edge की बात करें तो इसका 32 इंच मॉडल 16,999 रुपये का है, जबकि 43 इंच वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा.
OnePlus ने आज भारत में अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी के साथ मिड रेंज सेग्मेंट में OnePlus Nord CE 2 5G भी लॉन्च किया है.
OnePlus TV Y1S आपको Amazon India और OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर मिलेगा. इसके अलावा फ्लिपाकर्ट और दूसरा ऑफलाइन रिटल स्टोर्स पर भी मिलेगा.
OnePlus TV Y1S Edge की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि ये स्मार्ट टीवी सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स पर ही मिलेगा. वन प्लस के रिटेल स्टोर्स और दूसरे लीडिंग रिटेल स्टोर्स से इसे खरीद सकते हैं. हालांकि दोनों ही वेरिएंट्स की बिक्री सोमवार 21 फरवरी से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें - OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 5G
OnePlus Red Cable Club मेंबर्स को इन स्मार्ट टीवी की खरीदारी पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge - फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus के दोनों नए अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी Android 11 पर चलते हैं. OnePlus TV Y1S में HD रेज्योलुशन है, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में Full HD रेज्योलुशन दिया गया है.
दोनों ही स्मार्ट टीवी में HDR 10, HDR 10+ का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इनमें ALLM दिया गया है जो गेमिंग एक्स्पीरिएंस को बेहतर करने के लिए है.
इन स्मार्ट टीवी में स्मार्ट मैनेजर दिया गया है. इसके तहत यूजर्स स्मार्ट टीवी के अलग अलग फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इससे मेमोरी क्लियर कर सकते हैं, सिस्टम स्पीड पर नजर रख सकते हैं.
इन स्मार्ट टीवी में OnePlus Connect 2.0 दिया गया है. इसके तहत यूजर्स अपना स्मार्टफोन को टीवी के साथ कनेक्ट करके उसे ही रिमोट के तौर पर यूज कर सकेंगे. रिमोट खो जाने की स्थिति में ये काफी फायदेमंद होगा.
ऑडियो की बात की जाए तो OnePlus के इन स्मार्ट टीवी में Dolby Audio सपोर्ट दिया गया है. OnePlus TV Y1S में 20W के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में 24W के स्टीरियो स्पीकर्स हैं.
इन दोनों स्मार्ट टीवी में कई OTT ऐप्स पहले से ही दिए गए हैं. इसमें गेमिंग मोड भी है और इसके साथ किड्स मोड भी दिया गया है. इसके तहत आप ये सेट कर सकेंगे कि बच्चे कितनी देर तक टीवी देखें.