OnePlus ने हाल ही में पहली बार स्मार्ट वॉच लॉन्च किया है. कंपनी इसे OnePlus 9 सीरीज के साथ ही लॉन्च किया था. अब इस स्मार्ट वॉच में एक बड़ा फीचर अपडेट के जरिए दिया गया है. कंपनी अपने वादे को पूरा किया और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर OnePlus Watch के लिए जारी कर दिया गया है.
OnePlus Watch के लिए OTA अपडेट जारी कर दिया गया है. अपडेट के बाद इस स्मार्ट वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर एनेबल हो जाएगा. अपडेट 59MB का है और नए सॉफ्टवेयर से अपडेट करने में अच्छे इंटरनेट कनेक्शन होने पर आधे घंटे का समय लग जाएगा.
इस अपडेट केस साथ ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के अलावा रिमोट कंट्रोल कैमरा फीचर भी आ गया है. यानी स्मार्ट वॉच के जरिए फोन के कैमरे से तस्वीरें क्लिक की जा सकती हैं. इन सब के अलावा मैरथॉन वर्क आउट भी ऐड किया गया है और फिक्स के साथ कुछ ऑप्टिमाइजेशन्स भी किए गए हैं.
नए अपडेट में कुछ नए वॉच फेस भी दिए गए हैं. अपडेट के बाद ऑलवेज ऑन डिस्प्ले यूज करने के लिए क्विक सेटिंग्स में जा कर डिस्प्ले ऑप्शन सेलेक्ट करना है. यहां ऑलवेज ऑन का ऑप्शन दिखेगा. ऑलवेज ऑन में कम ही वॉच फेस का ऑप्शन है और इन्हें आप यहां से एनेबल कर सकेंगे.
OnePlus Watch रिव्यू में हमने पाया कि ये स्मार्ट वॉच शानदार बैटरी लाइफ देती है. कंपनी ने दो हफ्ते बैटरी लाइफ का दावा किया था और ये सही भी है. क्योंकि इसे चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है और बैटरी बैकअप भी शानदार है. लेकिन अब नए अपडेट के बाद चीजें बदल सकती हैं.
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले आ चुका है, इसलिए अब हमेशा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले ऐक्टिव रख कर चेक करना होगा कि बैटरी बैकअप पर कितना असर पड़ता है. क्योंकि ये फीचर निश्चित तौर पर कम ही सही, लेकिन बैटरी पर असर तो जरूर डालेगा. बहरहाल ये एक अच्छा फीचर है और इससे OnePlus वॉच इस कीमत और फिलहाल के लिए और बेहतर ऑप्शन होता है.