scorecardresearch
 

OnePlus Watch की कीमत लीक, OnePlus 9 सीरीज में Oppo का सॉफ्टवेयर?

OnePlus Watch की कीमत लीक हो गई है. OnePlus 9 Series के साथ Hydrogen OS को खत्म करने की तैयारी है. चीन में कंपनी OnePlus 9 सीरीज के साथ अब Oppo में दिया जाने वाला Color OS देने की तैयारी में है.

Advertisement
X
OnePlus Watch (Credit - Ishan Agrwal)
OnePlus Watch (Credit - Ishan Agrwal)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Watch की कीमत लॉन्च से पहले लीक
  • OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी Hydrogen OS खत्म करने की तैयारी में

OnePlus पहली बार स्मार्च वॉच लेकर आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने फिटनेस बैंड के साथ वेयरेबल मार्केट में एंट्री कर ली है.  23 मार्च को OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी स्मार्ट वॉच लॉन्च कर रही है. इसका टीजर जारी हो चुका है. अब इसकी कीमत भी लीक हो चुकी है. 

Advertisement

OnePlus स्मार्ट वॉच अफोर्डेबल सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी कुछ होगा, क्योंकि कंपनी ने ये पहले ही साफ कर दिया है. इस स्मार्ट वॉच से स्मार्ट टीवी भी कंट्रोल किया जा सकेगा. 

टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने OnePlus Watch की कीमत लीक होने की बात कही है. हालांकि ये यूरोपियन कीमत है, लेकिन इससे भारतीय मॉडल की कीमत का भी अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. 

टिप्स्टर के मुताबिक OnePlus Smart Watch की कीमत 150 यूरो होगी. इसे भारतीय कीमत में तब्दील करें तो ये लगभग 13 हजार रुपये होता है. किसी भी स्मार्ट वॉच के लिए ये कीमत काफी दिलचस्प है. 

क्योंकि मार्केट में टॉप स्मार्ट वॉच में ऐपल का कब्जा है. इसके बाद सैमसंग भी प्रीमियम स्मार्ट वॉच सेग्मेंट में है. लेकिन वन प्लस का ये स्मार्ट वॉच शाओमी को टक्कर देगा. शााओमी के अलावा Amzfit को भी इसे टक्कर मिलेगी. 

Advertisement

OnePlus Watch के फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में SpO2 या रियल टाइम ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर दिया जाएगा. इसके अलावा जीपीएस, हार्ट रेट सेंसर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए जाएंगे. 

OnePlus Watch को कंपनी IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च कर सकती है और इसके दो साइज वेरिएंट हो सकते हैं. कल स्मार्ट वॉच ऑफिशियल हो रही है और तब ही इसके बारे में सबकुछ आ जाएगा. 

23 मार्च को कंपनी OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R 5G लॉन्च करेगी. लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर आई है. 

दरअसल OnePlus के स्मार्टफोन्स में Android बेस्ड OxygenOS दिया जाता रहा है. ये कस्टम ओएस यूजर्स बेहद पसंद आता है और ये कंपनी के स्मार्टफोन्स के सेलिंग प्वाइंट भी है. लेकिन अब इसे बदला जा रहा है. 

OnePlus 9 सीरीज के साथ Oppo स्मार्टफोन्स में दिया जाने वाला Color OS दिया जाएगा. हालांकि ये बदलाव चीन के लिए किया जा रहा है. द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus के फोरम पर OxygenOS के प्रोडक्ट लीड ने इसका ऐलान किया है. 

एक स्टेटमेंट में Oxygen OS लीड Gary C ने कहा है कि दुनिया भर के यूजर्स के अलग हैबिट्स और उनके प्रेफ्रेंस का ख्याल रखा जाता है. कंपनी ने कहा है कि ये कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम चीनी यूजर्स को बेहतर सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस देगा. 

Advertisement

कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इससे ग्लोबल OnePlus 9 सीरीज में कुछ बदलेगा नहीं. क्योंकि OnePlus 9 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट Oxygen OS पर ही चलेंगे. लेकिन चीन में अब HydrogenOS नहीं दिया जाएगा और इसकी जगह पर कंपनी Oppo स्मार्टफोन्स में दिया जाने वाला Color OS देगी. 

गौरतलब है कि चीन में OnePlus स्मार्टफोन में Android बेस्ड Hydrogen OS दिया जाता है. अब कंपनी इसे खत्म कर रही है और इसकी जगह पर Color OS का इस्तेमाल कर रही है. भारत में OnePlus 9 सीरीज के साथ भी Oxygen OS ही दिया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement