Online Fraud के कई नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए नए तरीके तैयार कर रहे हैं. एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन ने इंटरनेट पर PhonePe ऑपरेट करने का प्रोसेस सर्च किया और आखिर में वह एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मामला कर्नाटक का है. जहां एक व्यक्ति को PhonePe app चलाने में समस्या का सामना करना किया. इस ऐप में यूजर्स का Axis Bank और Bank of Baroda credit cards लिंक था. लेकिन वह इससे पेमेंट नहीं कर पा रहा था.
व्यक्ति ने फोनपे की इस प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए इंटरनेट पर सर्च किया, कुछ देर तक सर्च करने के बाद उनकी ज्यादा मदद नहीं हो सकी. इसके बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 जुलाई की सुबह एक नंबर से कॉल आया और कॉल उठाते ही वह कट गया. इसके बाद दूसरे नंबर से कॉल आया.
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन फ्रॉड में लगा 9.66 लाख का झटका, कहीं आप तो नहीं ...
फोन कॉल पर विक्टिम ने फोनपे ना चलने वाली समस्या को लेकर उस अनजान व्यक्ति को बताया. इसके बाद उसने दो बैंक अकाउंट के बारे में भी बताया. इस डिटेल्स के बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा, जो Rust Desk था. Rust Desk स्क्रीन शेयरिंग ऐप है.
इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम से कहा कि वह अपना फोनपे ऐप ओपेन करें. इस दौरान वह मोबाइल पर होने वाली एक एक्टिविटी पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप से नजर रख रहा था. इसके बाद स्कैमर्स ने दोनों क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स चोरी कर ली.
ये भी पढ़ेंः टिकट कैंसिल कराना पड़ा भारी, बैंक अकाउंट से कट गए 4 लाख रुपये ...
ऑनलाइन ठगी करने वाले ने कुछ देर के बाद Bank of Baroda credit card से 29,998 रुपये निकाल लिए. इसके बाद Axis Bank credit card से 27,803 रुपये निकल गए. ऐसे में विक्टिम को 57801 रुपये की ठगी हुई. इसके बाद विक्टिम ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पर जाकर कंप्लेंट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की.