scorecardresearch
 

Online Scam: WhatsApp पर मिला जॉब का ऑफर, फिर लगा 37 लाख का चूना, ना करें ये गलती

Online Scam का नया मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के WhatsApp पर मैसेज में उसे एक न्यू जॉब का ऑफर दिया. इस पार्ट टाइम नौकरी में डेली 2 से 3 हजार रुपये कमाने का लालच दिया. आखिर में उसके अकाउंट से 37 लाख रुपये उड़ा दिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
X
Online Scam में गंवा दिए 37 लाख रुपये. (Photo: unsplash.com)
Online Scam में गंवा दिए 37 लाख रुपये. (Photo: unsplash.com)

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है और इसका फायदा स्कैमर्स भी उठा रहे हैं. दरअसल, ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को वॉट्सऐप मैसेज कर 2-3 हजार रुपये डेली कमाने का ऑफर दिया और आखिर में उसके अकाउंट से 37 लाख रुपये उड़ा दिए. आइए जानते हैं इस स्कैम के बारे में. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाले व्यक्ति की मौजूदा जॉब का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है, जिसके बाद उसने अपना रेज्यूमे ऑनलाइन रिक्रूटमेंट पोर्टल पर शेयर किया. इसके बाद व्यक्ति को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया. इस मैसेज में न्यू जॉब का ऑफर था और यह नौकरी पार्ट टाइम थी. 

90 हजार रुपये तक कमाने का ऑफर 

विक्टिम को लालच दिया गया कि इस पार्ट टाइम जॉब में डेली 2000 से 3000 रुपये तक कमाने का मौका मिलेगा. ऐसे में यूजर्स एक महीने में करीब 90 हजार रुपये तक कमा सकता था. 

फोटो लाइक करने का काम 

विक्टिम को स्कैमर्स ने बताया कि पार्ट टाइम जॉब में यूजर्स को इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी की फोटो लाइक करनी होंगी. एक लाइक पर 70 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए हर एक लाइक का स्क्रीनशॉट्स शेयर करना होगा. भरोसा जीतने के लिए पहले विक्टिम को 210 रुपये की पेमेंट की गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः UP नीट रजिस्ट्रेशन के नाम पर खाते से निकाल लिए 2.19 लाख रुपये , भूलकर भी न करें ये गलती

टेलीग्राम ग्रुप में किया शामिल

इसके बाद विक्टिम को एक टेलिग्राम ग्रुप में एड कर लिया गया.  इसके बाद विक्टिम को ज्यादा रिटर्न का लालच दिया और क्रिप्टोकरेंसी खरीदने को कहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में विक्टिम ने 9 हजार रुपये इनवेस्ट किए और उसे 9980 रुपये का रिटर्न मिला. भरोसा होने के बाद विक्टिम ने और ज्यादा रुपये लगाए. इसके बाद VIP Account status देने के बाद उसे और ज्यादा रुपये निवेश करने को कहा. 

ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन फ्रॉड में लगा 9.66 लाख का झटका, कहीं आप तो नहीं करते ये 9 गलतियां

गंवा दिए 37 लाख रुपये 

इसके बाद विक्टिम ने करीब 37 लाख रुपये का निवेश कर दिए. इसके बाद स्कैमर्स ने कोई रिटर्न नहीं दिया. इसके बाद उसे पता चला कि वह स्कैम का शिकार हो गया. विक्टिम ने इस मामले की शिकायत पुलिस में कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement