Open AI ने Dall-E 3 को पेश कर दिया है. अगर आप AI बॉट्स में रूचि रखते हैं, तो Dall-E के बारे में सुना होगा. ये टेक्स्ट टू ईमेज जनरेट करने वाला एक AI बॉट है. Dall-E 3 में ChatGPT का इस्तेमाल प्रॉम्प्ट के लिए किया जाएगा. यानी आपको प्रॉम्प्ट लिखने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आप अपनी बात ChatGPT की मदद से आसानी से प्रॉम्प्ट के रूप में लिख सकेंगे. Dall-E 3 का इस्तेमाल ChatGPT Plus यूजर्स कर सकेंगे. इसे अक्टूबर में रिलीज किया जाएगा. इस टूल का एक्सेस एंटरप्राइजेज को भी मिलेगा. यूजर्स Dall-E 3 में किसी तस्वीर के लिए एक रिक्वेस्ट लिखेंगे और ChatGPT की मदद से प्रॉम्प्ट को बदल सकेंगे.
कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि Dall-E 3 छोटी रिक्वेस्ट्स को भी एक्स्ट्रीम डिटेल्स और एकुरेट ईमेज में बदल सकेगा. Open AI ने कहा है कि नए टूल पर ज्यादा सेफगार्ड्स होंगे. इसके अलावा टूल ऐसी तस्वीरों के लिए मना भी कर सकता है, जो किसी पब्लिक फीगर के नाम पर मांगी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- OpenAI को सता AI के 'खतरनाक' होने का डर, ChatGPT 4 पढ़ सकता है लोगों के चेहरे
Open AI का कहना है कि क्रिएटर्स के पास ऑप्शन होगा कि वे अपने कुछ या सभी कामों को फ्यूचर में टेक्स्ट टू ईमेज टूल को ट्रेन करने के लिए यूज करने देना चाहते हैं या नहीं. ओपन एआई एकुरेट टेक्स्ट टू ईमेज AI टूल को क्रिएट कर रहा है. इस रेस में कई कंपनियां शामिल हैं.
टेक्स्ट टू ईमेज क्रिएट करने वाला AI टूल क्रिएट करने की रेस में Alibaba की Tongyi Wanxiang, मिडजर्नी और Stability AI का नाम सबसे पहले आता है. ये सभी अपने टूल्स को लगातार रिफाइन कर रहे हैं. हालांकि, AI तस्वीरों को लेकर कई चिंताएं भी हैं. इसे लेकर Open AI को कई लॉसूट का सामना भी करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- ChatGPT में नौकरी, सैलरी 3.7 करोड़, इन कैंडिडेट्स के पास है मौका, जानिए पूरी डिटेल
टेक्स्ट टू ईमेज बनाने वाले टूल्स में Midjourney काफी ज्यादा पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. शुरुआत में ये बॉट फ्री हुआ करता था, लेकिन इसे यूज करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है. इस प्लेटफॉर्म से क्रिएट की गई फोटोज काफी ज्यादा एकुरेट होती हैं.