scorecardresearch
 

ChatGPT मेकर OpenAI का बड़ा ऐलान, यूजर्स को फ्री मिलेंगी अब ये सर्विस

ChatGPT मेकर OpenAI ने मंगलवार को दो बड़े ऐलान किये हैं, जिसमें एक ChatGPT 4o इमेज जेनेरिटिव है और दूसरा OpenAI Academy का एक्सपेंशन है. OpenAI Academy के नेक्स्ट फेस का ऐलान हो चुका है, जिसके बाद इस एकेडमी का फायदा आम लोग भी उठा सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
OpenAI Academy (सांकेतिक फोटो, AI Image)
OpenAI Academy (सांकेतिक फोटो, AI Image)

ChatGPT मेकर OpenAI ने मंगलवार को दो बड़े ऐलान किये हैं, जिसमें एक ChatGPT 4o इमेज जेनेरिटिव है और दूसरा OpenAI Academy का एक्सपेंशन है. ChatGPT 4o इमेज मेकर को लेकर कंपनी का दावा है कि इससे ज्यादा बेहतर और एक्युरेट इमेज बना सकेंगे, जो ज्यादा रिएलिस्टिक होगी. इसका रोलआउट जल्द ही जारी होगा. वहीं, OpenAI Academy के नेक्स्ट फेस का ऐलान किया है, जिसके बाद इस अकाडमी का फायदा आम लोग भी उठा सकेंगे. 

Advertisement

OpenAI Academy, एक फ्री ऑनलाइन रिसोर्स है, जो लोगों को AI के बारे में शिक्षित करता है. यह उन लोगों को AI के बारे में जानने, समझने और प्रैक्टिस का मौका देता है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं.

क्लासरूम का मिक्स मॉडल 

OpenAI Academy के तहत एक मिक्स क्लासरूम मॉडल तैयार किया है, जहां ऑनलाइन और इन पर्सेन इवेंट का आयोजन किया जाता है. इन पर्सन इवेंट अभी अमेरिका आदि में होते हैं. OpenAI Academy के तहत वर्कशॉप्स भी दी जाएंगी. 

दूसरे AI प्लेटफॉर्म पर भी चर्चा 

इन वर्कशॉप्स के दौरान दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर भी चर्चा की जाती हैं ताकि लोग दूसरे प्लेटफॉर्म को लेकर जागरुक रहें और उनकी खूबियों और खामियों को जानें. बताते चलें कि OpenAI के ChatGPT के अलावा भी कई चैटबॉट मौजूद हैं, जिसमें Elon Musk का grok 3, Deepseek R1 और Google का Gemini मौजूद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

OpenAI Academy की ऐसे हुई थी शुरुआत

OpenAI Academy का सफर डेवलपर्स और तकनीकी यूजर्स को फोकस करते हुए तैयार किया गया था. इसमें इन-पर्सन इवेंट्स आयोजित किए जाते थे. OpenAI ने बताया कि नए एक्सपेंशन के साथ अब सीखने वाली बड़ी कम्युनिटी के बीच पहुंच रहे हैं, जिसमें टीजर्स, स्टूडेंट, नौकरी चाहने वाले और छोटे व्यवसाय के मालिक शामिल हैं. 

दूसरों को भी होता है फायदा 

OpenAI ने आगे बताया, हमारा मानना ​​है कि जब ज्यादा लोग आत्मविश्वास के साथ AI का उपयोग करते हैं, तो उसका फायदा अन्य लोगों को भी मिल सकेगा. इससे कई नए ऑप्सन भी खुलते हैं. 

यह भी पढ़ें: बिक गई स्मार्टफोन को रिप्लेस करने वाली कंपनी, HP ने Humane को खरीदा, 1,000 करोड़ में हुई डील


न्यू ऑनलाइन हब के तहत लाइब्रेरी को एक्सपेंड किया जाएगा, जो ऑन डिमांड सर्विस होगी. OpenAI ने बताया कि आने वाले महीनों में वर्कशॉप्स को बढ़ाया जाएगा. इन वर्कशॉप्स को हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर आयोजित किया जाएगा. 

आगे की क्या है तैयारी 

आगे की तैयारी को लेकर OpenAI ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर बताया कि AI एजुकेशन की डिमांड क्लीयर है. लोग जानना चाहते हैं कि वे अपने काम में AI का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही OpenAI ने कहा, हम अपने प्लेटफॉर्म को एक्सपेंड करते रहेंगे और आने वाले दिनों में न्यू फीचर्स जैसे ऑनली कम्युनिटी, ग्रुप्स और मल्टीलिंगुअल कंटेंट और ग्लोबल पार्टनरशिप आदि शामिल है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement