scorecardresearch
 

भारतीय मूल के धर्मेश शाह ने 126 करोड़ रुपये में बेचा ये डोमेन नेम, ChatGPT के मेकर ने मारी बाजी

OpenAI ने Chat Dot com डोमेन को HubSpot के को फाउंडर और CTO धर्मेश शाह से खरीद लिया है. जानकारी के मुताबिक, इसके लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की डील हुई. Chat Dot com इंटरनेट की दुनिया के पुराने डोमेन में से एक है. इसको सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड कराया था. जानकारी के मुताबिक, बीते साल धर्मेश शाह ने Chat Dot com का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए उन्होंने 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे.

Advertisement
X
Dharmesh Shah
Dharmesh Shah

ChatGPT मेकर OpenAI ने आखिरकार दुनिया के सबसे पुराने डोमेन से एक Chat Dot com को अपना बना लिया है. इस हाई-प्रोफाइल डोमेन को OpenAI ने HubSpot के को फाउंडर और CTO  धर्मेश शाह से खरीदा है. अब Chat Dot com को सीधे OpenAI के ChatGPT के साथ रिडायरेक्ट किया जा चुका है. इसके लिए उन्होंने 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक पर सहमति बनाई है. 

Advertisement

Chat.com इंटरनेट की दुनिया के पुराने डोमेन में से एक है. इसको सितंबर 1996 में रजिस्टर्ड कराया था. जानकारी के मुताबिक, बीते साल धर्मेश शाह ने Chat Dot com का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए उन्होंने 15.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे. भारतीय करेंसी में इसे कंवर्ट करते हैं, तो यह 130 करोड़ रुपये बनती है. 

धर्मेश ने मार्च में किया था पोस्ट 

धर्मेश शाह इस साल मार्च में बता चुके हैं कि वह इस डोमेन नेम को सेल कर चुके हैं, जिसका उस दौरान नाम नहीं बताया था. इसके बाद धर्मेश शाह ने हाल ही में खुद X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके इस डील के बारे में बताया. OpenAI के CEO Sam Altman ने भी इस डील को लेकर एक छोटा सा पोस्ट किया. इस पोस्ट में सिर्फ Chat.com लिखा. 

Sam Altman ने X पर किया पोस्ट 

15 मिलियन डॉलर से अधिक की कीमत में खरीदा

OpenAI ने इस डोमेन को 15 मिलियन डॉलर से अधिक की कीमत में खरीदा है. शाह ने बताया कि उन्हें इस डील में OpenAI के शेयर मिले हैं, हालांकि उन्होंने पूरी डील के बारे में खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

शाह ने इस अधिग्रहण के बाद X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने पोस्ट में कहा कि Chat.com एक शानदार डोमेन है जो किसी को एक बहुत ही सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने के लिए इनकरेज करती है.

धर्मेश शाह ने किया पोस्ट 

 

OpenAI ने तैयार की बड़ी स्ट्रैटजी 

OpenAI द्वारा Chat.com का अधिग्रहण करना, उसकी एक बड़ी स्ट्रैटजी का हिस्सा है. इससे वह अपने प्रोडक्ट को ग्लोबल लेवल पर एक्सेसेबल बनाना चाहता है. ChatGPT एक पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म है, कंपनी हाल ही में GPT Search को लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन

क्या होते हैं वैनिटी डोमेन्स? 

Vanity Domains वे डोमेन नाम होते हैं जो छोटे, यादगार, और आसान होते हैं. ये आमतौर पर किसी ब्रांड, फर्म, स्टार्टअप या कंपनी की पहचान को दिखाते हैं. इन डोमेन्स में अक्सर सामान्य शब्द का मेल होता, जिसकी वजह से कई लोग इन्हें आसानी से याद रख पाते हैं. जैसे chat Dot com, friend Dot com, या shop Dot com जैसे नाम. 

Advertisement

क्यों जरूरी होते हैं वैनिटी डोमेन्स ?

Chat Dot com की खरीद के बाद से तकनीक की दुनिया में Vanity Domains के बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखाता है. इससे पहले AI स्टार्टअप Friend ने friend.com को 1.8  मिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था. OpenAI द्वारा Chat Dot com को खरीदना कंपनी की स्ट्रैटजी को दर्शाता है कि वह अपने यूजर्स तक के एक्सेस को बेहतर बनाना चाहती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement