OpenAI के CEO Sam Altman (सैम अल्टमैन) भारत आए हुए हैं. उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात में भारत में AI के फ्यूचर और इसकी दिक्कतों पर चर्चा हुई है. अल्टमैन ने अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. IIIT दिल्ली में हुई डिजिटल इंडिया डायलॉग इवेंट में अल्टमैन ने बातचीत की जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात अच्छी रही. PM ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उत्साह और अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. अल्टमैन ने इस बैठक के प्रति अपनी संतुष्टि दिखाई है. उन्होंने इसे खास और मजेदार बैठक बताया है.
OpenAI के CEO ने AI को लेकर प्रधानमंत्री के उत्साह और चिंताओं को तारीफ की है. प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर अल्टमैन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. उन्होंने लिखा कि PM नरेंद्र मोदी से भारत के टेक इकोसिस्टम पर खास बातचीत और देश को AI से कैसे लाभ मिलेगा इस पर भी चर्चा हुई.
इस बैठक के दौरान पीएम मोदी और अल्टमैन ने भारत में AI के स्कोप पर बातचीत की. इसके साथ ही इमर्जिंग टेक्नोलॉजी की खामियों और इसे रेगुलेट करने पर भी चर्चा हुई है. बता दें कि OpenAI ने पिछले साल नवंबर में ChatGPT को लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही ये चैटबॉट काफी ज्यादा पॉपुलर है.
IIIT दिल्ली में अल्टमैन ने रिपोर्टर्स से भी बातचीत की है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सैम अल्टमैन ने बताया कि वह ChatGPT के दिए जवाबों पर दुनिया में सबसे कम भरोसा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ओपन सपोर्ट प्रोजेक्ट्स पर भी अंकुश लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकारों के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल जरूर होगा, लेकिन इसकी जरूरत है.
चैटबॉट्स इस साल की शुरुआत से ही चर्चा में है. वैसे तो AI बेस्ड चैटबॉट्स पहले भी मौजूद थे, लेकिन इनकी चर्चा की शुरुआत ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद हुई. कुछ ही वक्त में इस चैटबॉट ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली. इसके बाद Microsoft के साथ मिलकर नए Bing को लॉन्च किया गया.
वहीं दूरी तरफ Google Bard का आना, ये सभी चैटबॉट्स की क्षमताओं और स्कोप को लेकर नए रास्ते खोलते जा रहे थे. कई लोगों को लगने लगा कि इनकी वजह से उनकी नौकरी भी जाएगी. इन सभी वजहों से चैटबॉट्स काफी चर्चा में बने हुए हैं.