scorecardresearch
 

Open AI के CEO का बड़ा खुलासा, नहीं करते ChatGPT के जवाबों पर भरोसा, भारत को लेकर कही ये बड़ी बात

Open AI के CEO ने ChatGPT को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि उन्हें खुद ChatGPT द्वारा जनरेट जवाब पर पूरी तरह भरोसा नहीं है. दरअसल, ChatGPT इस समय चर्चा में हैं और इसको बनाने वाली कंपनी के CEO Sam Altman भारत में हैं. ChatGPT का इस्तेमाल फोटो बनाने और लेटर आदि लिखने में भी किया जाता है. भारत में कई लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अभी तक उनकी संख्या सीमित है.

Advertisement
X
Open AI के CEO Sam Altma.
Open AI के CEO Sam Altma.

ChatGPT इस समय पूरी दुनिया में चर्चा में बना हुआ है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसको बनाने वाले Sam Altman को खुद इस प्लेटफॉर्म पर कम भरोसा है. दरअसल, ChatGPT की पेरेंट कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman हैं और इस समय में वह भारत में हैं. 

Advertisement

Sam Altman ने बताया है कि उन्हें भी ChatGPT पर पूरी तरह भरोसा नहीं है. दरअसल, भारत समेत दुनिया भर में इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स लेटर लिखने, इमेज बनाने और कई नए-नए सवाल पूछने में करते हैं. इतना ही नहीं कई लोग तो ChatGPT के जवाब पर पूरी तरह से भरोसा भी करते हैं. 

दिल्ली में हैं Sam Altman

दरअसल, IIIT Delhi में आयोजित एक इवेंट के दौरान के बिजनेस टुडे की रिपोर्टर अकांक्षा ने Sam Altman से AI को लेकर सवाल किए. Sam Altman ने जवाब में बताया है कि उन्हें ChatGPT द्वारा दिए गए जवाब पर कम भरोसा है, जबकि इस दुनिया में किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए जवाब पर ज्यादा भरोसा है. 

Sam Altman ने ये भी बताया है कि भारत AI इनोवेशन का केंद्र है. उन्होंने बताया है कि AI इस दुनिया की सबसे ज्यादा बदलाव लाने वाली तकनीक साबित हो सकती है. उन्होंने कहा है कि भारत को AI के साथ डेवलप होते देखना एक खुशी की बात होगी. 

Advertisement

OpenAI का भारत के लिए प्लान 

अपने इंटरव्यू में उन्होंने आगे बताया है कि ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI का भारत में AI startups खोलने की योजना है. साथ ही उन्होंने बताया है कि ChatGPT की पावर को रेगुलेट करने की भी जरूरत है. 

 

Advertisement
Advertisement