scorecardresearch
 

Sam Altman ने कहा, AI से इस सेक्टर की जॉब पर होगा खतरा

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि AI की वजह से एक समय के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग में कमी आएगी. इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि आजकल के स्टूडेंट को क्या सीखना चाहिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Sam Altman (Photo: Reuters)
Sam Altman (Photo: Reuters)

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की वजह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिमांड कम हो सकती है. ये बात उन्होंने एक हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान कही है. 

Advertisement

Sam Altman ने एक इंटरव्यू में चर्चा के दौरान कहा कि AI ऑटोमेशन की वजह से पहले ही कोडिंग प्रोसेस में बदलाव आ रहा है. यहां तक की कई कंपनियां करीब 50 परसेंट कोड AI जनरेटेड का इस्तेमाल कर रही हैं. बताते चलें कि AI को लेकर बहुत सी कंपनियां काम कर रही हैं, जिसमें Google, Microsoft आदि के नाम शामिल हैं. 

मौजूदा समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भारी डिमांड 

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि हर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहुत कुछ करके दिखाएंगे, एक बार पीक पर पहुंचने के बाद उनकी जरूरत कम होने लगेगी. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI का बड़ा ऐलान, अब पहले से ज्यादा रिएलिस्टिक बनेंगी इमेज, फ्री होगी सर्विस

भविष्य में इनकी मांग कम होती जाएगी 

उनके कहने का मतलब है कि मौजूदा समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बहुत ज्यादा जरूरत है. हालांकि लंबे समय के लिए देखें तो भविष्य में इनकी जरूरत कम होती चली जाएगी. 

Advertisement

सबसे बड़ा बदलाव एजेंटिक कोडिंग की एंट्री के साथ आएगा

Sam Altman ने आगे कहा कि सबसे बड़ा बदलाव एजेंटिक कोडिंग की एंट्री के साथ आएगा. एजेंटिक कोडिंग, एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जिसमें AI खुद मुश्किल प्रोग्रामिंग को करने की काबिलियत रखेगा. उन्होंने कहा कि यह तकनीक अभी डेवलप की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

Sam Altman ने स्टूडेंट को लेकर कहा...

OpenAI CEO Sam Altman का मानना ​​है कि स्टूडेंट को स्पेशल कोडिंग स्किल सीखने की जगह AI टूल्स में महारत हासिल करने पर फोकस करना चाहिए. AI पहले से ही कुछ कंपनियों में कई कोडिंग के काम को ऑटोमैटिक तरीके से कर रहे हैं. आने वाले दिनों में AI की वजह से कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement