Ghibli ट्रेंड लोगों को सिर चढ़कर बोल रहा है. सेलिब्रिटी, क्रिकेटर या फिर राजनेता कई लोगों की Ghibli इमेज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया के लगभग हर एक प्लेटफॉर्म पर Ghibli इमेज को देखा जा सकता है.
Ghibli ट्रेंड के चलते कंपनी की सर्वर पर दबाव बढ़ गया है, जिसके बाद खुद कंपनी OpenAI के CEO Sam Altman को सामने आना पड़ा और उन्होंने लोगों को जरूरी अपडेट दिया. हालांकि उन्होंने सब कुछ कंट्रोल में बताया. बताते चलें कि कुछ दिन पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था कि Ghibli की वजह से GPU पिघल रहे हैं.
Ghibli Art की वजह से बढ़ गया दबाव
CEO Sam Altman ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके बताया कि कंपनी के न्यू फीचर की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से कुछ प्रोडक्ट को पेश करने में देरी हो सकती है.
स्लो सर्विस का सामना करना पड़ेगा
Ghibli की वजह से कंपनी की सर्वर पर भारी दबाव देखा गया है और इसकी वजह से स्लो सर्विस का भी सामने करना पड़ सकता है. बताते चलें कि जब हमने भी Ghibli इमेज तैयार की है, तो उसमें काफी समय लगा, कई बार तो 1 मिनट तक का समय लगा.
Sam Altman का पोस्ट
यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज
न्यू रिलीज में हो सकती है देरी
Sam Altman ने लिखा कि सब कुछ कंट्रोल में है और OpenAI की न्यू रिलीज में देरी का सामना भी करना पड़ सकता है. यहां स्लो सर्वर की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
Ghibli क्या है ?
Ghibli स्टाइल फोटो में पेंटिंग जैसी सॉफ्ट कलर टोन, डिटेलिंग और मैजिकल थीम का यूज होता है. यह इमेज देखने में बहुत ही सुंदर लगती है. अब OpenAI के न्यू टूल की मदद से इस स्पेशल आर्ट स्टाइल को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फ्री में Ghibli इमेज कैसे बनाएं? ChatGPT पर ये है प्रोसेस
Ghibli से जापान से क्या कनेक्शन है?
Ghibli स्टाइल फोटो की शुरुआत, असल में जापान की एक मशहूर एनीमेशन कंपनी से हुई है. इस कंपनी को हयाओ मियाजाकी ने तैयार किया था. यह स्टूडियो Spirited Away, My Neighbor Totoro और Kiki's Delivery Service जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है.