scorecardresearch
 

OpenAI का धमाका, अब WhatsApp और कॉल पर भी मिलेगा ChatGPT, ऐसे कर पाएंगे यूज

ChatGPT को अब कॉल और WhatsApp पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. OpenAI ने अपने चैटबॉट को कॉल और वॉट्सऐप पर भी जोड़ दिया है. हालांकि, कॉल पर ChatGPT का एक्सेस सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. वहीं वॉट्सऐप पर ये चैटबॉट हर उस जगह उपलब्ध है, जहां ChatGPT की सर्विस मिलती है. आइए जानते हैं आप इसे वॉट्सऐप पर कैसे यूज कर पाएंगे.

Advertisement
X
अब वॉट्सऐप पर यूज कर पाएंगे ChatGPT
अब वॉट्सऐप पर यूज कर पाएंगे ChatGPT

OpenAI ने अपने चैटबॉट ChatGPT का विस्तार कर दिया है. अभी तक आपको इस चैटबॉट को इस्तेमाल करने के लिए ऐप डाउनलोड करना होता था या फिर वेब वर्जन का इस्तेमाल करना होता था. अब आप इस चैटबॉट को WhatsApp पर या फिर कॉल पर एक्सेस कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको सिर्फ एक नंबर डायल करना होगा या फिर उस पर वॉट्सऐप करना होगा और आपका काम हो जाएगा. कंपनी ने कहा है कि अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का फ्री एक्सेस कॉल पर मिलेगा, लेकिन ये एक्सेस सिर्फ 15 मिनट के लिए होगा. 

किन लोगों को मिलेगा WhatsApp पर ChatGPT?

वहीं WhatsApp पर ChatGPT हर उस जगह उपलब्ध होगा, जहां ChatGPT की सर्विस पहले से मौजूद है. कंपनी ने बताया, 'इसे शुरू करने के लिए अमेरिका में यूजर्स को ChatGPT का हर महीने 15 मिनट का एक्सेस वॉयस कॉल पर मिलेगा. ये ChatGPT से बातचीत एक एक्सपेरिमेंटल तरीका है, इसलिए उपलब्धता और लिमिट बदल भी सकती है.'

यह भी पढ़ें: कौन थे सुचिर बालाजी? ChatGPT मेकर पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर, फ्लैट में मिला शव

कंपनी इस नए तरीके से लोगों तक ChatGPT को आसान माध्यम से पहुंचाना चाहती है. खासकर उन लोगों तक जो AI से अभी तक रू-ब-रू नहीं हुए हैं. The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, OpenAI के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Kevin Well ने बताया कि इस फीचर को कुछ हफ्तों में डेवलप किया गया है. 

Advertisement

फोन लाइन पर ChatGPT के एक्सेस के लिए OpenAI के रियल टाइम API का इस्तेमाल किया गया है. वहीं WhatsApp पर GPT 4o Mini मिलता है, जिसे API के जरिए जोड़ा गया है. हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि जो लोग एडवांस फीचर, ज्यादा यूज लिमिट और पर्सनलाइज एक्सपीरियंस चाहते हैं, उन्हें अपना ट्रेडिशनल ChatGPT अकाउंट इस्तेमाल करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI का नया AI मॉडल लॉन्च, सिर्फ आपके लिखने से वीडियो बना देगा Sora

WhatsApp पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ChatGPT? 

अमेरिका में यूजर्स 1-800-ChatGPT पर कॉल करके इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं. यानी आपको 1-800-242-8478 पर कॉल करना होगा. आप लैंडलाइन के जरिए भी इस चैटबॉट को एक्सेस कर सकते हैं. वहीं वॉट्सऐप पर आपको इसे एक्सेस करने के लिए 1-800-242-8478 पर मैसेज करना होगा. इस नंबर पर मैसेज करके आप ChatGPT को एक्सेस कर पाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement