DeepSeek की पॉपुलैरिटी और भारत में अगले 10 महीने के अंदर खुद का Genrative AI प्लेटफॉर्म बनाने के ऐलान के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ChatGPT मेकर और OpenAI CEO Sam Altman जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट्स के हवाले से दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sam Altman का यह दौरा नई दिल्ली में 5 फरवरी से आसपास हो सकता है. हालांकि भारत सरकार या IT मिनिस्टर के ऑफिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. Sam Altman साल 2023 में भारत दौरे पर आ चुके हैं, जिसमें उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी.
हाल ही में OpenAI को भारत में कानूनी केस का सामना करना पड़ा. जहां बीते साल भारत स्थित न्यूज एजेंसी ANI, OpenAI पर नई दिल्ली कोर्ट में लेकर गया था.
यह भी पढ़ें: DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस
हाल ही में बुक प्रकाशक और दर्जनभर डिजिटल मीडिया आउटलेट्स, जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी तक के नाम शामिल हैं. इस पर OpenAI ने कहा कि वे सिर्फ पब्लिकली अवेलेबल डेटा का पहले से तय नियम के आधार पर इस्तेमाल करते हैं.
भारत के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को भारत के AI मिशन की बात की. मंत्री ने कहा है कि भारत खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM पर काम कर रहा है और ये 10 महीने में तैयार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: DeepSeek और ChatGPT राइवलरी के बीच सरकार का बड़ा ऐलान, 10 महीने में आएगा भारत का AI Model
अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि हमने फ्रेमवर्क तैयार कर लिया है और आज इसे लॉन्च किया जा रहा है. हमारा फ़ोकस ऐसे AI मॉडल्स बनाने पर रहेगा जो भारतीय कॉन्टेक्स्ट और कल्चर को लेकर चले’.
DeepSeek चीनी स्टार्टअप की शुरुआत करीब 20 महीने पहले हुई थी और 20 जनवरी 2025 को DeepSeek R1 ChatBot लॉन्च किया गया. इसकी पॉपुलैरिटी के बाद स्टार्टअप ने AI इमेज जनरेटर प्लेटफॉर्म janus Pro को लॉन्च कर दिया है.