ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman भारत दौरे पर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sam Altman भारत में 5 फरवरी यानी आज आ सकते हैं. Sam Altman का यह दौरा भारत के AI प्रोजेक्ट को नई उड़ान दे सकता है. दरअसल, कुछ दिन पहले IT मिनिस्टर अश्वनी वैष्णव ने ऐलान किया था कि भारत जल्द ही खुद का AI तैयार करेगा और उसकी टाइम लाइन भी बताई थी.
Sam Altman भारत दौरे पर आते हैं तो उनकी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी से भी हो सकती है, क्योंकि जब वे इससे पहले साल 2023 में भारत में आए थे तब भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि अगर Sam Altman भारत आते हैं तो उनकी मुलाकात IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और अन्य भारतीय बिजनेसमैन के साथ भी हो सकती है.
भारत के IT मिनिस्टर ने बीते सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के AI मिशन के बारे में बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि भारत स्वेदेशी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर काम कर रहा है और इस काम के लिए 10 महीने के टाइम का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें: DeepSeek और ChatGPT के LLM तूफान के बीच क्या है भारत का AI सुपर प्लान? जानें
OpenAI को भारत में कानूनी केस का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बुक प्रकाशक और दर्जनभर डिजिटल मीडिया आउटलेट्स OpenAI को कोर्ट में लेकर गए. इसमें भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी तक के नाम शामिल हैं. कॉपी राइट के मुद्दे पर OpenAI ने कहा कि व सिर्फ पब्लिकली अवेलेबल डेटा का पहले से तय नियम के आधार पर इस्तेमाल करते हैं.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग
AI इंडस्ट्री में चीनी स्मार्टअप DeepSeek ने एक बड़ा बदलाव किया है. करीब 20 महीने पहले शुरु हुए स्टार्टअप ने AI इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है. 20 जनवरी 2025 को DeepSeek R1 ChatBot अचानक पॉपुलर हुआ और उसने अन्य AI कंपनियों द्वारा बनाए गए पुराने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया.