scorecardresearch
 

OpenAI को-फाउंडर ने दिया इस्तीफा, X पर मचा बवाल, लोग पूछ रहे- ऐसा क्या देखा?

OpenAI Co-Founder Quits: OpenAI से एक बड़ा नाम अब अलग हो गया है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट Ilya Sutskever ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, Ilya पिछले साल नवंबर से ऑफिस नहीं जा रहे थे. सैम ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर करने में उन्होंने उस वक्त बोर्ड का साथ दिया था. हालांकि, ऑल्टमैन सिर्फ 5 दिनों में ही कंपनी में वापस आ गए थे.

Advertisement
X
OpenAI को-फाउंडर Ilya Sutskever ने दिया इस्तीफा. (फोटो- Unsplash)
OpenAI को-फाउंडर Ilya Sutskever ने दिया इस्तीफा. (फोटो- Unsplash)

OpenAI Spring Update इवेंट के अगले ही दिन कंपनी के को-फाउंडर को चीफ साइंटिस्ट Ilya Sutskever ने इस्तीफा दे दिया है. Ilya Sutskever का इस्तीफा बहुत से लोगों के लिए एक चौंकाने वाला फैसला है. हालांकि, Ilya Sutskever का नाम इससे पहले भी चर्चा में रहा है. 

Advertisement

इसे पहले Ilya का नाम सैम ऑल्टमैन को OpenAI से बाहर करने की वजह से चर्चा में था. दरअसल, Ilya Sutskever उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में सैम ऑल्टमैन को कंपनी से बाहर किया था. Ilya के कंपनी छोड़ने की जानकारी OpenAI ने एक ब्लॉग में दी है. वहीं सैम ऑल्टमैन ने भी X पर पोस्ट लिखा है.

5 दिन में हुई थी सैम की OpenAI में वापसी

नवंबर में कंपनी से बाहर होने के 5 दिनों के अंदर ही Sam Altman ने OpenAI में वापसी की थी. इसके साथ ही उन्होंने सभी कंट्रोल्स को भी हासिल कर लिया था और नई टेक्नोलॉजी पर काम करना वापस शुरू कर दिया. वापसी के बाद उन सभी प्रोजेक्ट्स पर सैम ने वापस काम शुरू किया, जिनकी वजह से उनके आलोचक परेशान थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT 4o से कितना बदल जाएगा ChatGPT? फ्री मिलेगा या देने होंगे पैसे

हालांकि, उस वक्त भी Ilya Sutskever कंपनी में बने रहे, लेकिन वो कभी भी वापस काम पर नहीं लौटे. ऑल्टमैन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये हम सभी के लिए एक इमोशनल दिन है.' उन्होंने कहा, 'उनके (Ilya Sutskever) बिना OpenAI का कोई वजूद नहीं होता.'

अपने बयान में Ilya ने कहा, 'मैंने OpenAI को छोड़ने का फैसला कर लिया है. कंपनी जिस रास्ते पर है वो किसी चमत्कार से कम नहीं है. मुझे पूरा विश्वास है कि OpenAI एक ऐसा AGI बना लेगा, जो सुरक्षित और फायदेमंद दोनों होगा.' 

यह भी पढ़ें: GPT 4o ने सलमान खान के बेटे को पढ़ाई मैथ्स, क्या ट्यूशन टीचर की नौकरी कर देगा खत्म?

Sam Altman ने X पर लिखा पोस्ट, यूजर्स ने किए सवाल

AGI यानी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जो किसी इंसानी दिमाग की तरह काम कर सकती है. यानी ये टेक्नोलॉजी इंसानों की तरह सोच सकेगी और नई चीजें खुद सीख सकेगी. Ilya ने बताया कि वह एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. हालांकि, इसके बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

OpenAI से Ilya के अलग होने पर Sam Altman ने X पर एक पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने बताया कि Ilya की जगह अब Jakub चीफ साइंटिस्ट होंगे. इस पोस्ट पर यूजर्स कई तरह के रिप्लाई कर रहे हैं. उनके इस पोस्ट एक हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है, जिसमें यूजर्स Ilya के कंपनी छोड़ने पर सवाल कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर Greg ने लिखा, 'उन्होंने ऐसा क्या देखा?'

Live TV

Advertisement
Advertisement