OpenAI Spring Update में कंपनी की CTO मीरा मुराती ने GPT 4o को पेश किया है. ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है, जिसमें o का मतलब omni है. ये AI टूल टेक्स्ट, वीडियो और ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है. इसे आप ChatGPT के ऐप पर ही एक्सेस कर सकते हैं.
GPT 4o को फ्री और पेड दोनों ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है. हालांकि, इसके सभी फीचर्स अभी लाइव नहीं हुए हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ने टेक्स्ट-ऑडियो-वीडियो को आपस में जोड़ दिया है. ये टूल रियल टाइम ट्रांसलेशन भी कर सकता है, जो बहुत ही मददगार साबित हो सकता है.
इसके ट्रांसलेशन की कैपेबिलिटी को कंपनी ने एक वीडियो के जरिए दिखाया. ये टूल किसी मूवी में इस्तेमाल होने वाले AI जैसा फील होता है. आप वॉयस एक्सेंट को भी बदल सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलेगा. GPT 4o रियल टाइम ट्रांसलेशन बेहतर तरीके से करता है, जिससे इसका इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: OpenAI के GPT 4o से कितना बदल जाएगा ChatGPT? फ्री मिलेगा या देने होंगे पैसे
एक वीडियो में ये टूल दो लोगों के बीच एक ट्रांसलेटर का काम करता है. इसकी मदद से दोनों ही यूजर्स आसानी से आपस में अपनी-अपनी भाषा में बात कर पाते हैं. आसान शब्दों में कहें, तो अगर आप हिंदी बोलते हैं और दूसरे यूजर को इंग्लिश आती है, तो इस टूल की मदद से आप दोनों आपस में बिना किसी दिक्कत के बात कर सकेंगे.
ये टूल एक यूजर को दूसरे की भाषा में ट्रांसलेट करके पूरी जानकारी देता है. GPT-4o की ट्रांसलेशन कैपेबिलिटी को देखते हुए कई लोगों का सवाल है कि क्या ये Google Translate का अंत है. हालांकि, Google I/O आज है, जिसमें कंपनी कई बड़े ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में दिखने वाले रोबोट्स की तरह बातें करेगा GPT 4o, बहुत आसान है यूज करना
उम्मीद है कि कंपनी OpenAI को टक्कर देने के लिए कुछ बड़े ऐलान इस इवेंट में करेगी. इसे लेकर गूगल डीपमाइंड के प्रमुख Demis Hassabis ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'अपने पहले Google I/O और हम जिस पर काम कर रहे हैं उसे शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित हूं.'
सिर्फ गूगल ही नहीं कई AI स्टार्टअप के लिए OpenAI बड़ी चुनौती बना चुका है. OpenAI ने GPT 4o का API लॉन्च करने का भी ऐलान किया है. इस API का इस्तेमाल करके डेवलपर्स नए-नए प्रोडक्ट्स तैयार कर सकेंगे. OpenAI ने अपनी लैंग्वेज कैपेबिलिटी का भी विस्तार किया है. आपको GPT 4o पर 50 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जिसमें कई भारतीय भाषाएं भी शामिल हैं.