OpenAI ने GPT 4o को लॉन्च कर दिया है, जो GPT 4 मॉडल का नया वर्जन है. कंपनी की CTO मीरा मुराती ने इस टूल को लॉन्च करते हुए कहा कि ये अपडेट पहले से ज्यादा फास्ट और बेहतर इम्प्रूवमेंट के साथ आता है. ये बदलाव टेक्स्ट, विजन और ऑडियो तीनों ही रूप में देखने को मिलेगा.
GPT 4o सभी यूजर्स के लिए फ्री है. यानी आप इसे ChatGPT के ऐप में ही फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, पेड यूजर्स को बेहतर स्पीड और ज्यादा कैपेसिटी लिमिट मिलेगी. कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है GPT 4o की सभी कैपेबिलिटी को रोलआउट किया जाएगा, लेकिन इसकी टेक्स्ट और इमेज कैपेबिलिटीज को ChatGPT में रोलआउट कर दिया गया है.
इसका मतलब है कि आप ChatGPT के जरिए GPT 4o के तमाम फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. OpenAI का ये इवेंट Google I/O से एक दिन पहले हुआ है. इस इवेंट में गूगल Gemini को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकता है, जिसकी उम्मीद है. आइए जानते हैं OpenAI के GPT 4o की खास बातें.
लेटेस्ट अपडेट के बाद AI मॉडल इंसानों की तरह आपसे बात कर सकता है. इसे इस्तेमाल करते हुए आपको ये नहीं लगेगा कि आप किसी AI बॉट से बात कर रहे हैं. कंपनी ने मशीन और इंसानों के बीच के कन्वर्सेशन को नैचुरल बनाने के लिए GPT 4o को कई वॉयस एक्सेंट दिए हैं.
यह भी पढ़ें: फिल्मों में दिखने वाले रोबोट्स की तरह बातें करेगा GPT 4o, बहुत आसान है यूज करना
कंपनी का कहना है कि ये AI टूल इंसानों की आवाज के आधार पर उनका मूड भी पता कर सकेगा. OpenAI के इस मॉडल के बाद साल 2014 में आई HER मूवी की काफी चर्चा हो रही है. इस मूवी का मेन कैरेक्टर (जो एक इंसान है) एक AI सिस्टम (Samantha) के प्यार में पड़ जाता है.
OpenAI का कहना है कि GPT 4o के अपडेट के बाद सिस्टम पहले से ज्यादा फास्ट हो जाएगा. टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो का रियल टाइम में इस्तेमाल कर सकेंगे. इस टूल को आप ChatGPT ऐप पर फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. ये ऐप फ्री और पेड दोनों ही वर्जन पर उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: OpenAI CTO मीरा मुराती ने लॉन्च किया GPT 4o, फीचर्स जान कर उड़ेंगे होश, इंसानों की तरह करता है बात
इस अपडेट के बाद आपका ChatGPT इस्तेमाल करने का तरीका काफी बदल जाएगा. ऐप पर आपको वॉयस असिस्टेंट मिलेगा, जो किसी भी दूसरे वॉयस असिस्टेंट के मुकाबले ज्यादा समूद है. आप एक क्लिक में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और ये आपके तमाम सवालों का जवाब दे सकता है. इससे आप मैथ्स की प्रॉब्लम से लेकर खाने की रेसिकी तक पूछ सकते हैं.