scorecardresearch
 

ChatGPT मेकर OpenAI का अकाउंट हैक, क्रिप्टोकरेंसी स्कैम से ठगने की कोशिश

OpenAI का X प्लेटफॉर्म पर ऑफिशियल अकाउंट OpenAI Newsroom को हैकर ने हैक कर लिया और उसके बाद क्रिप्टोकरेंसी स्कैम को प्रमोट किया. हैकर्स ने OpenAI के अकाउंट पर एक पोस्ट किया और कहा कि कंपनी ने न्यू क्रिप्टो टोकेन की शुरुआत की है, जिसका नाम $OPENAI है. OpenAI Newsroom अकाउंट की शुरुआत कुछ दिन पहले ही हुई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
OpenAI
OpenAI

ChatGPT मेकर OpenAI का न्यूजरूम अकाउंट के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर ढेरों फॉलोअर्स हैं. इस अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर लिया और एक वेबसाइट का लिंक शेयर कर दिया. हैकर्स का मकसद Cryptocurrency Scam को अंजाम देना था. इसकी मदद से वे लोगों की मेहनत की कमाई लूटना चाहते थे. 

Advertisement

हैकर्स ने X प्लेटफॉर्म पर बने OpenAI Newsroom अकाउंट पर पोस्ट किया और बताया, OpenAI ने न्यू क्रिप्टो टोकेन का ऐलान किया है, जिसका नम $OPENAI है. इसके बाद बताया कि OpenAI यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.

तैयार की फर्जी OpenAI वेबसाइट

हैकर्स द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया था, जिसपर क्लिक करने से OpenAI वेबसाइट के जैसी दिखने वाली वेबसाइट ओपेन हो रही थी. इसका URL भी OpenAI से मिलता जुलता था.  हालांकि इस स्कैम का कोई शिकार हुआ या नहीं, उसको लेकर कंपनी ने कुछ नहीं बताया है.   

कंपनी ने रिमूव किया पोस्ट

खबर लिखे जाने तक $OPENAI को लेकर किया गया पोस्ट रिमूव किया जा चुका था. ऐसे फेक क्रिप्टोकरेंसी से सावधान रहने की सलाह देते हैं. आजकल स्कैमर्स या कहें कि साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार कर रहे हैं. 

Advertisement

कुछ दिन पहले ही शुरु हुआ OpenAI अकाउंट  

OpenAI Newsroom अकाउंट की शुरुआत अभी कुछ दिन पहले ही हुई है. OpenAI Newsroom के एक महीने से कम समय में OpenAI Newsroom 53 हजार फॉलोअर्स हैं. OpenAI की तरफ से अभी इस हैकिंग को लेकर कोई ऑफिशियली डिटेल्स शेयर नहीं की है. कंपनी ने नहीं बताया है कि इस हैकिंग के पीछे कौन शामिल था और कहां से इसे हैक किया गया था.

पॉपुलर है OpenAI का ChatGPT

OpenAI का ChatGPT एक पॉपुलर AI प्लेटफॉर्म है. यह अमेरिका और भारत समेत कई देशों में इस्तेमाल रहा है. यहां यूजर्स प्रोम्प्ट देकर, कुछ भी लिखवा सकता है. यहां लेटर, ऐप्लीकेशन और कहानी आदि को आसानी से लिखवाया जा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement