NFT (Non-Fungible Token) मार्केटप्लेस OpenSea की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. Bored Ape Yacht Club (NFT) को लेकर एक शख्स ने OpenSea के खिलाफ केस किया है. शख्स का दावा है कि Bored Ape Yacht Club NFT उसका था और प्लेटफॉर्म की एक खामी की वजह से उसने इसे खो दिया है.
इस खामी के बारे में प्लेटफॉर्म को पहले से जानकारी थी और इसका फायदा उठाकर स्कैमर ने उसके NFT को बेहद कम कीमत पर खरीदकर दूसरे को बेच दिया है.
OpenSea दुनिया के सबसे बड़े NFT मार्केट प्लेस में से एक है. हाल में ही एक खामी के कारण कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. Texas Fedral Court में Timothy McKimmy ने OpenSea के खिलाफ शिकायत की है.
Timothy McKimmy का दावा है कि वह Bored Ape #3475 NFT के असली मालिक हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि मार्केटप्लेस पर उन्होंने Bored Ape को सेल के लिए लिस्ट नहीं किया था और उनके NFT को चुराया गया है.
इसके तुरंत बाद ही स्कैमर ने उनके Bored Ape #3475 को 99 ETH (लगभग 2 करोड़ रुपये) की कीमत पर बेच दिया. McKimmy अपना Bored Ape वापस चाहते हैं. या फिर उन्होंने इसके बदले 10 लाख डॉलर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) की मांग की है. शिकायतकर्ता ने कहा है कि जिस खामी की वजह से उनका Bored Ape NFT चोरी हुआ है, उसकी जानकारी प्लेटफॉर्म को पहले से थी.
उनका आरोप है कि OpenSea ने अपने यूजर्स को इसकी सही जानकारी नहीं दी. इसके अलावा हाल में OpenSea ने जानकारी दी थी कि साइबर अटैकर्स प्लेटफॉर्म यूजर्स को फिशिंग ईमेल और मैसेज के जरिए अपने जाल में फंसा रहे हैं. हालांकि, इसकी पूरी जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन OpenSea के को-फाउंडर Devin Finzer ने ट्विटर पर बताया कि कम से कम 32 यूजर्स इसके शिकार हुए हैं.