scorecardresearch
 

Oppo A38 हुआ भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

Oppo A38 Price in India: ओपो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो बजट सेगमेंट में आता है. कंपनी का नया हैंडसेट A-सीरीज का हिस्सा है. इस फोन में कंपनी ने 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है. ये डिवाइस सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Oppo A38 भारत में हुआ लॉन्च
Oppo A38 भारत में हुआ लॉन्च

Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A38 लॉन्च कर दिया है. ये फोन कंपनी की बजट सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको 6.56-inch की बड़ी स्क्रीन, डुअल रियर कैमरा और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फोन को UAE में पेश किया था. 

Advertisement

कंपनी ने Oppo A38 को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Oppo A38 की कीमत

ओपो ने इस स्मार्टफोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. Oppo A38 का ये वेरिएंट 12,999 रुपये में आता है. इस हैंडसेट को आप फिलहाल प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. फोन 13 सितंबर को Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल पर आएगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Oppo A38 में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Color OS 13.1 पर काम करेगा. इसमें ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर यूज किया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- OPPO Reno 10 सीरीज और Enco Air 3 Pro में क्या है खास? यहां पढ़ें कीमत और फीचर्स

डिवाइस 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. दूसरा लेंस 2MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

ये भी पढ़ें- OPPO Reno 10 5G की कीमत का ऐलान, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी, सेल में कई हजार के ऑफर

सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसमें फेस रिकॉग्निशन यानी फेस लॉक का फीचर भी मिलता है. इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement