Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A57 (2022) लॉन्च कर दिया है. बजट रेंज का यह फोन 33W की SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. पिछले महीने कंपनी ने इस फोन को थाईलैंड में लॉन्च किया था.
हैंडसेट MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्टीरियो स्पीकर जैसे फीचर दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Oppo A57 (2022) के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में खरीद सकते हैं. फिलहाल आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Oppo A57 (2022) में 6.56-inch की टचस्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. डिस्प्ले 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है.
इसमें 2MP का मोनो सेकेंडरी लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.
स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें Color OS 12.1 मिलता है.
सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही हैं. डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट, USB टाइप-सी और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.