scorecardresearch
 

माइक्रोस्कोप कैमरे के साथ Oppo F21 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo F21 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने नए इयरबड्स भी लॉन्च किए हैं.

Advertisement
X
Oppo F21 Pro
Oppo F21 Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo F21 Pro भारत में लॉन्च
  • Oppo F21 Pro में दिए गए हैं तीन रियर कैमरे

Oppo F21 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है. चीनी कंपनी ओपो ने पहले इसे बांग्लादेश में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफ़ोन  में 90Hz रिफ़्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है.

Advertisement

Oppo F21 Pro के दो वेरिएंट हैं. एक में 4G का सपोर्ट है, जबकि दूसरा 5G वेरिएंट है. दोनों की डिस्प्ले एक जैसी ही है, हालाँकि कैमरा में फ़र्क़ है. रियर कैमरा सेटअप एक जैसा ही है, सेल्फ़ी कैमरे में फ़र्क़ है और 4G मॉडल में ये 16 मेगापिक्सल का ही है.

Oppo F21 Pro को कॉस्मिक ब्लैक और सनसेट ऑरेंज कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फ़ोन के वेरिएंट्स और क़ीमत की बात करे तो ये सिर्फ़ एक वेरिएंट में मिलेगा जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी क़ीमत 26,999 रुपये है.

Oppo F21 Pro के लिए प्री ऑर्डर शुरू है, जबकि इसकी बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी. इस स्मार्टफ़ोन के साथ कंपनी ने  Oppo Enco Air 2 Pro भी लॉन्च किया है जिसकी क़ीमत 3,499 रुपये है.

Advertisement

Oppo F21 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Oppo F21 Pro में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 90Hz रिफ़्रेश रेट की डिस्प्ले है. इस स्मार्टफ़ोन में 8GB रैम दिया गया है.

Oppo F21 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Oppo F21 Pro कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ब्लूटूथ और वाईफ़ाई जैसे स्टैंडर्ड फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस फ़ोन में अंडर डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और हेडफ़ोन जैक का भी सपोर्ट है.

Oppo F21 Pro में 4,500mAh की बैटरी है और इसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. ये फ़ोन 4G है और इस सेग्मेंट में अब मार्केट में 5G स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा रहे हैं.

Oppo Enco Air 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें। 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसमें ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन यानी ANC सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ ट्रांसपेरेंट मोड भी है.

कंपनी ने दावा किया है कि इन इयरबड्स को एक बार फ़ुल चार्ज करके 28 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसे यूएसबी टाइप सी से चार्ज किया जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement