चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी Oppo ने हाल ही में एक फ़्लिप स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इसका नाम है Oppo Find N2 Flip. भारत में इसकी बिक्री आज से शुरू हो रही है. लेकिन क्या भारत में इस स्मार्टफ़ोन को लोग ख़रीदेंगे?
Oppo Find N2 Flip भारत में लगभग 90 हज़ार रुपये में मिलेगा. भारत में अभी भी लोग चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स के इतने पैसे लगाने से डरते हैं. यही वजह है कि चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर Xiaomi सैमसंग से पिछड़ रही है.
दरअसल शाओमी की छवि भारत में बजट स्मार्टफ़ोन के किंग के तौर पर होती आई है और लोग चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन्स के लिए इतना ज़्यादा पैसे देने से बचते हैं. कमोबेश यही हाल Oppo का भी है. बेशक भारतीय मार्केट में Oppo के स्मार्टफोन की बिक्री अच्छी होती है, लेकिन बजट और मिड रेंज सेग्मेंट में.
Xiaomi ने भारत में अपनी पकड़ अच्छी तरह से बनाई है, लेकिन Oppo के साथ ऐसी स्थिति नहीं है. इसलिए 90 हज़ार रुपये दे कर Oppo का फ़ोन लोग कितना ख़रीदेंगे ये देखने वाली बात होगी.
ट्रस्ट फैक्टर...
भारत में साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग पर लोगों का ट्रस्ट अब भी है और ये कंपनी पिछले कुछ महीनों से नंबर-1 भी है. सैमसंग के पास Galaxy Flip है जो भारत में काफ़ी बिक रहा है. Oppo का ये Flip N स्मार्टफ़ोन सैमसंग के Galaxy Flip से कुछ हद तक बेहतर ज़रूर है, लेकिन डिज़ाइन में कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं है.
इसलिए अगर कोई फ़्लिप फ़ोन में दिलचस्पी रखता भी है तो वो सैमसंग की तरफ़ जाएगा, क्योंकि सैमसंग काफी पहले से फोल्डेबल फ़ोन बना रहा है और भारत में लोगों का ट्रस्ट Oppo के मुक़ाबले सैमसंग पर ज़्यादा है.
फोल्डेबल मार्केट में कंपनी को खुद को करना होगा प्रूव...
ये भारत में Oppo का पहला फ़्लिप फ़ोन है. जब सैमसंग ने पहला फ़्लिप फ़ोन लॉन्च किया था तब भी ज़्यादातर लोगों ने इसलिए इससे किनारा किया था, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अभी मुड़ने वाले फ़ोन ख़रीदने के लिए उनकी ड्यूरेब्लिटी टेस्ट होनी बाक़ी है.
शुरुआत में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में काफ़ी दिक़्क़तें आ रही थीं और कई फ़ोन मुड़ने पर टूट भी रहे थे. लेकिन धीरे धीरे सैमसंग के फ़ोल्ड और फ़्लिप फ़ोन हिट होते गए और अब लोगों का विश्वास सैमसंग के फ़ोल्ड और फ़्लिप पर होने लगा है. यही वजह है कि फ़ोल्ड और फ़्लिप के मामले में सैमसंग फ़िलहाल भारत में मार्केट लीडर है.
Oppo के साथ ये होना बाक़ी है. यानी अभी इसकी टेस्टिंग बाक़ी है और लोग इंतज़ार करेंगे इसके दूसरे जेनेरेशन का. तब तक अगर कंपनी लोगों का विश्वास जीतने में कामयाब रहती है तो फिर Oppo के फ़्लिप फ़ोन भी भारत में कमाल कर सकते हैं.
इसलिए अगर कोई 90 हज़ार लगा कर Oppo का फ़्लिप फोन ख़रीदता है तो ज़ाहिर है एक बार को उसके मन में ये ख़्याल ज़रूर आएगा कि ये भरारत में Oppo का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है.
90 हजार का फोन लेकिन वॉटर प्रूफ नहीं...
Oppo का ये स्मार्टफ़ोन भले ही 90 हज़ार रुपये है, लेकिन ये वॉटर प्रूफ नहीं है. कंपनी केे मुताबिक इसका हिंज वॉटर प्रूफ है, लेकिन इससे यूजर को कोई खास फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि फ़ोन में गलती से भी पानी चला गया तो आपके 90 हज़ार रुपये पर चंद सेकंड्स में पानी फिर जाएगा. दूसरी तरफ़ अगर सैमसंग की बात करें तो इसमें Galaxy Flip में IPX8 रेटिंग दी गई है यानी ये काफी हद तक पानी में रहने के बाद भी खराब नहीं होगा.
स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज़ से ऑन पेपर Oppo का फ़्लिप फोन सैमसंग के फ़्लिप फ़ोन से बेटर है. क्योंकि इसमें MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया गया है. हालाँकि बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में सैमसंग का फ़्लिप ज़्यादा बेहतर है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत में इसे कैसे रेस्पॉन्स मिलता है. अगर बात करें भारतीय मार्केट की तो आम तौर पर इतने महंगे चीनी स्मार्टफोन को तरजीह कम ही मिलती है.