scorecardresearch
 

Samsung को टक्कर देने Oppo ने दो डिस्प्ले के साथ उतारा Flip फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Find N2 Flip को फाइनली ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है. Oppo Find N2 Flip Android 13-बेस्ड ColorOS 13.0 पर काम करता है. इसके डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Oppo Find N2 Flip Android 13-बेस्ड ColorOS 13.0 पर काम करता है
Oppo Find N2 Flip Android 13-बेस्ड ColorOS 13.0 पर काम करता है

Oppo Find N2 Flip को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में चीन में पेश किया था. Oppo Find N2 Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट Hasselblad-ब्रांडेड 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है. Oppo Find N2 Flip के ग्लोबल वैरिएंट में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

Oppo Find N2 Flip के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo Find N2 Flip Android 13-बेस्ड ColorOS 13.0 पर काम करता है. इसमें 6.8-इंच की प्राइमरी  फुल-HD+ LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. 

इसके डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है और ये 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. इसमें 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. फोन में MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर 8GB रैम के साथ दिया गया है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. Hasselblad-ब्रांडेड कैमरा को MariSilicon X इमेजिंग NPU सपोर्ट करता है. इससे इम्प्रूव्ड AI फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस मिलता है. 

Advertisement

फोन में 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है. इस फोन में 4,300mAh की बैटरी 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Oppo Find N2 Flip की कीमत

यूके में Oppo Find N2 Flip की कीमत GBP 849 (लगभग 84,300 रुपये) रखी है. ये कीमत इसके एकमात्र 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए रखी गई है. इसको ब्लैक और पर्पल शेड्स में उतारा गया है. 

Advertisement
Advertisement