इंडिपेंडेंस डे से पहले Amazon और Flipkart अपनी-अपनी सेल का आयोजन कर चुके हैं. अब ओप्पो ने अपनी Independence Day sale सेल की शुरुआत की है, जो 31 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिसमें इस डील्स के बारे में बताया है. साथ ही 13 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल सकता है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड इस सेल के दौरान एक्सचेंज ऑफर, बैंक ऑफर्स और पॉइंट्स बेनेफिट्स मिलेंगे. ओप्पो ने इस सेल में OPPO Reno 10 5G से लेकर कई किफायती फोन भी लिस्टेड किए हैं. इसके अलावा TWS, Earbuds, Tablet, चार्जर और केबल आदि पर भी ऑफर मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Realme C53: 10 हजार रुपये से कम में 108MP कैमरे वाला फोन, Flipkart से खरीद सकेंगे आप
ओप्पो के इस सेल में Reno10 Pro+, Reno10 Pro 5G, Reno10 5G, F21s Pro, F21s Pro 5G, F23 5G, A17, A58, A78, A78 5G और Oppo Pad Air उपलब्ध होंगे. यह ऑफर सिर्फ ओप्पो स्टोर या ऑथराज्ड स्टोर से खरीददारी करने पर ही मिलेगा.
ओप्पो का प्रोडक्ट खरीदने वाले कस्टमर 10 प्रतिशत कैशबकै और नॉ-कॉस्ट EMI का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें अधिकतम 9 महीने का टाइम मिलेगा. सेल में कई बड़े बैंक ऑफर्स दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः iQOO Z7 Pro 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स, जानिए डिटेल्स
Loyal Oppo कस्टमर एक्सचेंज और Loyalty Bonus के तहत 4000 रुपये तक सेव कर सकते हैं. कस्टमर जीरो जाउन पेमेंट स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसके लिए कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होगा. कस्टमर Oppo Raffle में पार्टिसिपेंट कर सकते हैं, जिसमें वे OPPO Find N2 Flip, OPPO F23 5G, OPPO MH319 earphones और Oppo Enco Buds तक जीतने का मौका मिल रहा है.
MyOPPO की मदद से यूजर्स Youtube Premium और Google One का 3 महीने तक एक्सेस कर पाएंगे. Youtube Premium एक एड फ्री सर्विस है. इसके साथ ही Youtube Premium म्यूजिक ऐप का भी एक्सेस मिलता है. बताते चलें कि Amazon Great Freedom Festival Sale की आखिरी तारीख 8 अगस्त थी, जबकि फ्लिपकार्ट की सेल की लास्ट डेट 9 अगस्त रही.