scorecardresearch
 

5,000mAh बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ Oppo K10 लॉन्च, कीमत बजट में

Oppo K10 Launch: भारत में ओपो ने एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 90Hz डिस्प्ले है और साथ ही इसकी बैटरी 5,000mAh की है.

Advertisement
X
Oppo K10
Oppo K10
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo K10 भारत में लॉन्च, 90Hz की मिलेगी डिस्प्ले
  • Oppo K10 में दी गई है 5,000mAh की बैटरी

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo K10 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन में 5,000mAh बैटरी और 8GB रैम दिया गया है. इसके साथ कंपनी ने भारत Enco Air 2 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं. 

Advertisement

Oppo K10 के दो वेरिएंट्स हैं. बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 14,990 रुपये है.  टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. इस वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है. 

Oppo K10 की बिक्री 29 मार्च से शुरू होगी और इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है. कंपनी की वेबसाइट से भी इसे खरीद सकते हैं. इसे कंपनी ने ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया है. 

Oppo ने कहा है कि इस फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा. दूसरे बैंक के कार्ड्स पर भी 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट स्कीम दी जा रही है.

Oppo Enco Air 2 TWS ईयरबड्स  की कीमत 2,499 रुपये है. इसे कंपनी ने व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसे फ्लिपकार्ट सहित ओपो के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

Oppo K10 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Oppo K10 में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया गया है.

Oppo K10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने कहा है कि ये कि ये स्मार्टफोन IP54 रेटिंग वाला जो इसे वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट भी बनाता है. आपको बता दें कि ये पूरी तरह से वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट नहीं है. 

Oppo K10 की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement