ऐपल के बाद गूगल ने भी अपने स्मार्टफोन्स में खुद का बनाया चिपसेट देने की शुरुआत कर दी है. Pixel 6 और Pixel 6 Pro लॉन्च कर दिया गया है इनमें गूगल टेंसर प्रोसेसर दिया गया है.
गूगल के बाद अपने स्मार्टफोन में खुद का चिपसेट देने वाली कंपनी Oppo हो सकती है. Nikkei Asia की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने चिपसेट बनाना शुरू कर दिया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए हाई एंड मोबाइल चिपसेट्स बनाने शुरू कर दिए हैं. आम तौर पर Oppo अपने स्मार्टफोन में Qualcomm या MediaTek चिपसेट यूज करता है.
हालांकि Oppo की तरफ से अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. Nikkie Asia की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 या 2024 तक अपने कस्टम चिपसेट के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo अपने चिपसेट के लिए TSMC का 3 नैमोमीटर मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करेगा. इतना ही नहीं, कंपनी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिद्म और कैमरा के लिए इमेज सिग्नल प्रोसेसर पर भी काम कर रही है.
ऐसा नहीं की पहली बार कंपनियां अपने प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में हैं. इससे पहले से सैमसंग अपने Exynos चिपसेट के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च करता है. ऐसे ही चीनी कंपनी हुआवे के पास भी HiSilicon Kiring चिपसेट्स हैं.
ऐपल ने हाल ही में मैकबुक प्रो लॉन्च किए हैं और इसके साथ अपने दो हाई एंड चिपसेट्स भी लॉन्च किए हैं. पिछले साल से पहले तक ऐपल अपने कंप्यूटर्स में इंटेल प्रोसेसर यूज करता था.
सोशल मीडिया पर क्वॉल्कॉम, मीडियाटेक और इंटेल को लेकर मीम्स भी शेयर हो रहे हैं. क्योंकि कंपनियां जब अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में खुद का प्रोसेसर देने लगेंगी तो इन चिपमेकर्स का क्या होगा? इस तरह के ट्वीट भी शेयर किए जा रहे हैं.