scorecardresearch
 

Oppo का पहला Android Tablet बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Pad Air Android Tablet को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया गया है. इस टैबलेट को ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement
X
Oppo Pad Air
Oppo Pad Air
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ये है कंपनी का पहला Android टैबलेट
  • Oppo का ये टैबलेट दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश

Oppo ने अपने पहले Android टैबलेट को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस टैबलेट का नाम Oppo Pad Air रखा है. कंपनी ने अपने Oppoverse इवेंट में Reno 8 सीरीज और Enco X2 TWS ईयरबड्स के साथ Oppo Pad Air को भी लॉन्च किया. इसमें Qualcomm Snapdragon चिपसेट दिया गया है. 

Advertisement

Oppo Pad Air की कीमत और उपलब्धता

Oppo Pad Air को केवल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी ने इस टैबलेट को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया है. इस टैबलेट को 4GB रैम + 64GB और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज में पेश किया गया है. 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है जबकि 128GB वैरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे. 

Oppo Pad Air टैबलेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल पार्टनर और ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है. इसे 23 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशन्स 

Oppo Pad Air लाइटवेट डिजाइन के साथ आता है. इसका वजन केवल 440 ग्राम है. इस टैबलेट में मेटल बॉडी बैक पर मेट फिनिश के साथ दिया गया है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.36-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. 

Advertisement

इसका पिक्सल रेज्योलूशन 2000x1200 का है. इसमें 2048 लेवल्स तक का ऑटोमैटिक ब्राइटनेस दिया गया है. Oppo Pad Air में स्टाइलश सपोर्ट दिया गया है. ये Oppo Life Smart Stylus Pen के अलावा थर्ड पार्टी स्टाइलश पेन्स को भी सपोर्ट करता है. 

इस टैबलेट में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट 4GB LPDDR4 रैम के साथ दिया गया है. इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है. इसके रैम को 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट के इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. 

ये टैबेलेट क्वाड-स्पीकर सेटअप और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें कंपनी ने 7100mAh की बैटरी दी है. ये ColorOS for Pad 12.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है. इसमें कंपनी ने कई टैबलेट-स्पेसिफिक फीचर्स कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ दिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement