OPPO ने भारतीय बाजार में लेटेस्ट सीरीज और एक नया इयरबड्स हाल ही में लॉन्च किया है. ओप्पो रेनो सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल्स पेश किए हैं. इसके अलावा OPPO Enco Air 3 Pro को भी लॉन्च किया है. न्यू ओप्पो रेनो सीरीज के फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, टेलीफोटो कैमरा और फास्ट चार्जिंग मिलेगा.
इस सीरीज का सेकेंड टॉप वेरिएंट Oppo Reno 10 Pro है, जिसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. इस कीमत में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
इस सीरीज का टॉप वेरिएंट Reno 10 Pro+ है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये है. इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो चुकी है. वहीं Oppo Enco Air 3 Pro की कीमत 4,999 रुपये है.
OPPO Reno 10 Pro+ में 6.74 इंच का AMOLED 3D curved डिस्प्ले दिया है. इसमें HDR 10+, 120Hz LTPS डायनैमिक रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ 12GB की LPDDR5 RAM दी है.
ओप्पो के इस फोन में 4700mAh की बैटरी है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. यह बैटरी 0-100 प्रतिशत तक सिर्फ 27 मिनट में चार्ज हो जाएगी.
OPPO Reno 10 Pro+ में 64MP का पेरिस्कोप सेंसर दिया है, जो f/2.5 aperture के साथ आता है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर है. इसमें 50MP Sony IMX890 सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा है.
Oppo Reno 10 Pro 5G में 6.7 इंच का FHD+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इसका रेजोल्यूशन 1,080X 2,412 पिक्सल है. इसमें 93 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा. साथ ही इसमें HDR10+ का सपोर्ट है. इसमें 4,600mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC चार्जर मिलता है. यह बैटरी सिर्फ सिर्फ 28 मिनट में 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.
यह हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 778G 5G octa-core प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB रैम मिलेगी. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. 50MP Sony IMX890 सेंसर दिया है, जिसके साथ OIS का सपोर्ट है. इसमें 32MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलता है. 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.
Oppo Reno 10 में प्रो वेरिएंट की तरह डिस्प्ले दी है. स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6nm MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 8GB रैम के साथ आती है. इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 67W SuperVOOC फ्लैश चार्जिंग में आता है. 0-100 प्रतिशत चार्जिंग में सिर्फ 47 मिनट का समय लगता है.
स्टैंडर्ड वेरिएंट में बैक पैनल पर 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जो f/1.7 लेंस ऑटोफोकस के साथ आता है. इसमें 32 MP telephoto sensor और 8MP का सेंसर दिया है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.