Oppo ने हाल ही में Oppo Reno8 सीरीज स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया था. इस सीरीज में Oppo Reno8 5G और Oppo Reno8 Pro 5G को लॉन्च किया गया था. Oppo Reno8 Pro 5G को सेल के लिए 19 जुलाई को उपलब्ध करवा दिया गया था. अब Oppo Reno8 5G को आज बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Oppo ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि इस फोन को भारत में ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कंपनी Oppo Store और मेनलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचेगी.
Oppo Reno8 की कीमत
Oppo Reno8 को सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इसे Shimmer गोल्ड और Shimmer ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा. कंपनी 3000 रुपये तक का डिस्काउंट ICICI Bank, SBI, Kotak Bank, Bank of Baroda क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए दे रही है.
इसके अलावा यूजर्स को फ्री पिक एंड ड्रॉप, 24/7 हॉटलाइन सपोर्ट और फ्री स्क्रीन गार्ड और बैक कवर डिवाइस खरीदने पर दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को ICICI, SBI और Kotak Bank के नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर 1200 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Oppo Reno 8 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno 8 5G में 6.43-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz का है और इसमें Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में MediaTek Dimensity 3100 चिपसेट दिया गया है.
ये फोन Android 12-बेस्ड ColorOS 12.1 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है.
फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 4,500mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है.