scorecardresearch
 

Oppo Reno 8 Lite 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और 8GB RAM, जानिए कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 8 Lite 5G 5G Price: ओप्पो का नया 5G फोन लॉन्च हो गया है. यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और क्या हैं खास फीचर्स.

Advertisement
X
Oppo Reno 8 Lite 5G
Oppo Reno 8 Lite 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo ने लॉन्च किया दमदार 5G फोन
  • मिलता है 8GB RAM और 128GB स्टोरेज
  • 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है

Oppo Reno 8 Lite 5G इस हफ्ते स्पेन में लॉन्च हुआ है. ब्रांड का नया फोन भारत में लॉन्च हुए Oppo F21 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन है, जो थोड़े बदलाव के साथ आता है. हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगा है.

Advertisement

फोन में 128GB का स्टोरेज, 4500mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. स्मार्टफोन IPX4 सर्टिफिकेशन्स के  साथ आता है. यानी यह स्प्लैश और डस्ट प्रूफ है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Oppo Reno 8 Lite 5G की कीमत 

ओप्पो का यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. हैंडसेट के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 429 यूरो (लगभग 35,700 रुपये) है. Oppo Reno 8 Lite 5G को आप ब्लैक और रेनबो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. हैंडसेट कंपनी के ई-स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला Oppo Reno 8 Lite 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.43-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 619 GPU के साथ आता है.

Advertisement

हैंडसेट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2MP के दो अन्य लेंस भी मिलते हैं.

फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. डिवाइस को पावर 4500mAh की बैटरी से मिलती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Advertisement
Advertisement