scorecardresearch
 

WhatsApp ने बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, न करें ये गलती वर्ना हो जाएंगे ब्लॉक

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने सितंबर महीने में कंपनी ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स को भारत में बैन किया है. जानिए क्या है वजह.

Advertisement
X
WhatsApp
WhatsApp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इन भारतीय यूजर के अकाउंट्स को 1 सितंबर और 30 सितंबर के बीच बैन किया गया है
  • अकाउंट को लेकर एब्यूज डिटेक्शन तीन स्टेज में ऑपरेट होता है
  • नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर को नया फोन नंबर लेना होगा

WhatsApp ने इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड रूल्स, 2021 के तहत सितंबर महीने की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. WhatsApp की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान कंपनी ने 2 मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स को भारत में बैन किया है. 
WhatsApp ने इन भारतीय यूजर के अकाउंट्स को 1 सितंबर और 30 सितंबर के बीच बैन किया है. रिपोर्ट में मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म पर हार्मफुल बिहेवियर को रोकने के लिए टूल्स और रिसोर्स की बात कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्म हो जाने बाद उसे डिटेक्ट करने से बेहतर है हार्मफुल एक्टिविटी को होने से पहले ही रोक दिया जाए. 

Advertisement

2 मिलियन से अधिक अकाउंट्स बैन को लेकर WhatsApp का कहना है कि अकाउंट को लेकर एब्यूज डिटेक्शन तीन स्टेज में ऑपरेट होता है. इसमें रजिस्ट्रेशन, मैसेजिंग के बीच में और निगेटिव फीडबैक पर मिलने वाले रिप्सपांस शामिल हैं. इसको लेकर एक टीम है जो इसको मॉनिटर करती है. 

WhatsApp कई टूल्स की मदद से प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले अकाउंट को चेक करके बैन करता है. अकाउंट बैन होने के बाद यूजर्स उस नंबर से दोबारा वॉट्सऐप पर अकाउंट नहीं बना सकते हैं. 

नया अकाउंट बनाने के लिए यूजर को नया फोन नंबर लेना होगा. इसके बाद यूजर नया अकाउंट वॉट्सऐप पर बना सकते हैं. पिछले कुछ टाइम से यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी पर वॉट्सऐप काफी ध्यान दे रहा है. कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. 

Advertisement

वॉट्सऐप पर बैन से बचने के लिए आप किसी थर्ड पार्टी या मॉडेड वॉट्सऐप का यूज ना करें. इसमें हार्म बिहेवियर को भी डिटेक्ट किया जाता है इसलिए प्लेटफॉर्म पर ऐसा करने से बचें. 

 

Advertisement
Advertisement